Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARसच्चाई और न्याय की लड़ाई में संपूर्ण देश राहुल गांधी के साथ:-कांग्रेस

सच्चाई और न्याय की लड़ाई में संपूर्ण देश राहुल गांधी के साथ:-कांग्रेस

गया । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर गया के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता 10: 30 बजे दिन से शाम 4:30 बजे तक उपवास पर बैठ कर मोदी सरकार के इशारे पर देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, ईमानदार , नेता विपक्ष की आवाज, कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी जी को संसद से अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ धारदार विरोध किया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की उपवास कार्यक्रम में गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व विधायक मो खान अली, प्रदेश प्रवक्ता डा शशि शेखर सिंह, सुमंत कुमार, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, डा गगन मिश्रा, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार निराला, मिथिलेश कुमार सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, प्रदीप शर्मा, मो खैरुद्दीन, बबलू शर्मा, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, मो नवाब अली, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, शिव कुमार चौरसिया, शशिकांत सिन्हा, अजय सिंह, श्रवण पासवान, अमित कुमार सिंह उर्फ बाबू, सूरज कुमार, उदय शंकर पालित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, सन्नी उजाला, आदि ने कहा की श्री राहुल गांधी सजा और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्यता इस बात का संकेत है की दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र खतरे में है , राहुल गांधी जी लगातार संसद से सड़क तक मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाते रहे है और आगे भी बिना किसी डर, भय के उठाते रहेंगे।आज राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस सहित सम्पूर्ण विपक्षी दल, करोड़ों देशवासी एकजुट होकर उनके साथ घड़े है। सच्चाई और न्याय की लड़ाई में पूरा देश उनके साथ है। कांग्रेस पार्टी कानूनी और राजनीतिक लड़ाई गांधी की अहिंसा सत्याग्रह के राह पर चल कर लगातार जारी रखेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments