Tuesday, April 30, 2024
HomeBIHARरामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक दिए गए कई निर्देश,...

रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक दिए गए कई निर्देश, डीजे पर पूरी तरह रहेगा प्रतिबंध।

गया । आमस थाना परिसर में रविवार को रामनवमी पर्व को लेकर आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार कि अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। जिस बैठक में आमस बी.डी.ओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, प्रखंड प्रमुख मशीहुउज़्मा खान उर्फ़ लड्डन खान के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए।बैठक में लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि आने वाले पर्व रामनवमी में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही मोटरसाइकिल रैली व किसी तरह का हथियार रखना पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने नियम का उलंघन किया तों उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील किया है। कि यह पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाये।साथ ही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस कि पैनी नज़र रहेगी। हुड़दंग मचाने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायगा।इस बैठक में आमस पंचायत के मुखिया मनोज यादव,रामपुर के महेंद्र यादव, कलवन के जानकी चौहान, करमडीह के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव, कलवन पंचायत के समिति सदस्य बाबर खान, बीरेंद्र यादव,सरपंच संघ के अध्यक्ष रामाधार सिंह, ज़ाकिर हुसैन,बबलू कुमार, के अलवा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments