Sunday, May 5, 2024
HomeDESHPATRAस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तुषार कांति को मिला "शौर्य भारत-2021" का...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तुषार कांति को मिला “शौर्य भारत-2021” का सम्मान


रांची। राजधानी के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “शौर्य भारत-2021 सम्मान से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए द ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्मान समारोह में श्री शीट को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
श्री शीट शौर्य भारत सम्मान पाने वाले रांची के एकमात्र समाजसेवी हैं।
गौरतलब है कि समाजसेवा के क्षेत्र में विगत कई सालों से श्री शीट सक्रिय हैं। पीड़ित मानवता के सेवार्थ उन्होंने कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो मिसाल के तौर पर स्थापित हैं।
विशेष रूप से कोरोना संक्रमण काल के दौरान मानव सेवा के प्रति उनके त्याग,समर्पण व सहयोग को देखते हुए देश की दर्जनाधिक नामचीन संस्थाओं/संगठनों द्वारा उन्हें उत्कृष्ट समाजसेवी के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। श्री शीट को शौर्य भारत सम्मान-2021 प्राप्त होने पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने बधाइयां दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments