Friday, May 10, 2024
HomeBIHAR9 अगस्त से एक पखवाड़े तक जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ पौधारोपण ऐतिहासिक उत्सव...

9 अगस्त से एक पखवाड़े तक जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ पौधारोपण ऐतिहासिक उत्सव के साथ मनाएंगे- प्रकाश राम पटवा

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पृथ्वी दिवस एवं जल जीवन मिशन की सफलता के लिए 9 अगस्त से एक पखवाड़े तक अपने-अपने घरों में या आसपास खाली पड़े भूमि में पृथ्वी दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए गया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू परिवार ने संकल्प लेकर कमर कस ली है।पृथवी दिवस को उत्सव के रूप मे मनाने का निर्णय जनता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ट ने लिया है। जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने बताया कि पृथ्वी दिवस का आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी से कहा गया है कि 9 अगस्त से एक पखवाड़ा के अंदर अपने घरों के आसपास कम-से-कम एक फलदार पौधा अवश्य लगाएं जिन साथी के घरों के आसपास जगह नहीं है वैसे साथी गमला में पौधा लगाएंगे। पटवा जी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चला रखा है। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता वृक्षा रोपण के लिए संकल्पित हैं। हरित वातावरण से जल स्तर और पर्यावरण में सुधार होगा । सब को संकल्प लेना चाहिए कि कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाएं। जल और हरियाली के बीच में जीवन सुरक्षित है।
इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रवक्ता दिग्विजय कुमार, प्रदेश महासचिव संजीव कुमार उर्फ बबलू जी उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments