Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARबिहार हुआ कम्प्लीट अनलॉक, सावधानी बरतने की अपील

बिहार हुआ कम्प्लीट अनलॉक, सावधानी बरतने की अपील

कोविड की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सामान्य स्थिति की घोषणा अपने ट्वीट के माध्यम से दी।

पटना:

बिहार में कोरोना वायरस के लगातार घट रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है। आपदा प्रबंधन समूह की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहे । कोविड की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सामान्य स्थिति की घोषणा अपने ट्वीट के माध्यम से दी।

  • उन्होंने ट्विट कर जानकारी दी की कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे ।
  • जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे ।
  • सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे । राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी।
  • 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल , रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आगंतुकों के साथ) खुल सकेंगे । परन्तु तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहार वासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments