Saturday, April 27, 2024
HomeDESHPATRAरामभक्ति की अद्भुत मिसाल, मंदिरों में हनुमान चालीसा बांट रहे अमरनाथ सिंह

रामभक्ति की अद्भुत मिसाल, मंदिरों में हनुमान चालीसा बांट रहे अमरनाथ सिंह

रांची:

एचईसी आवासीय परिसर स्थित ए-149, सेक्टर टू निवासी अमरनाथ सिंह रामभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश कर रहे हैं।
उन्होंने हनुमान चालीसा में वर्णित दोहे के साथ-साथ संबंधित प्रसंग के चित्रों को भी हनुमान चालीसा में प्रकाशित कराया है।
उनके द्वारा एचईसी आवासीय परिसर स्थित विभिन्न जगहों पर अवस्थित बजरंगबली के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच भव्य व आकर्षक हनुमान चालीसा की प्रतियां बांटी जा रही है।

अयोध्या के रामलला मंदिर, बनारस के संकट मोचन मंदिर व पटना स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में भी बाटेंगे हनुमान चालीसा की प्रतियां
श्री सिंह ने बताया कि वैसे तो कई जगहों पर हनुमान चालीसा की प्रतियां मिल जाएगी, लेकिन उनके द्वारा जो हनुमान चालीसा प्रकाशित कराई गई है, वह अलग प्रकार की है। दोहे के साथ-साथ संबंधित प्रसंगों के चित्रों को भी हनुमान चालीसा में दर्शाया गया है। यही उनके द्वारा प्रकाशित की गई हनुमान चालीसा की विशेषता है।
विदित हो कि श्री सिंह विभिन्न धार्मिक-आध्यात्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में उनकी सहभागिता की चहुंओर चर्चा की जाती है।
उन्होंने बताया कि रामनवमी के पूर्व विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के बीच हनुमान चालीसा की लगभग पांच हजार प्रतियां वितरित करने का लक्ष्य है। रामनवमी के बाद अयोध्या स्थित श्री रामलला और बनारस के राम मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर और पटना स्टेशन के सामने महावीर मंदिर में भी श्रद्धालुओं के बीच हनुमान चालीसा की प्रतियां वितरित करेंगे।
इस बार रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच अमरनाथ सिंह रामभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश कर रहे हैं। आस्था का पर्व चैती छठ, चैत्र रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर श्री सिंह द्वारा हनुमान चालीसा के वितरण किए जाने की सराहना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments