Sunday, May 5, 2024
HomeBIHARबीएड सत्र:-2021-23 द्वितीय वर्ष की परीक्षा समय पर होने से विद्यार्थियों में...

बीएड सत्र:-2021-23 द्वितीय वर्ष की परीक्षा समय पर होने से विद्यार्थियों में है खुशियों का माहौल

गया । अल्लामा इकबाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिहार राज्य के गया जिला में स्थित है, बता दें कि विगत कई बरसों से अल्लामा इकबाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत नंबर लाकर काॅलेज का नाम रौशन किया है, बीएड सत्र:-2021-23 द्वितीय वर्ष का परीक्षा सेन्टर गया काॅलेज गया में पड़ा था। जिसमें काॅलेज के छात्र-छात्रओं में मसरुर अहमद, फैजान अखतर, ख़ालिक़ इरशाद, मो. इरमान अालम, अरशद अली खान, मो. दाऊद, मो. इरफान, अमरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, सना कुलसुम, प्रिती कुमारी, माही सानिया, नवाज इत्यादि ने परीक्षा सेन्टर पर परीक्षा आपने मेहनत और लगन से दिया। अल्लामा इकबाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा बिल्कुल शांत महौल से हो रहा है और परीक्षा सेन्टर में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नही है, एकदम शांत तरिके से परीक्षा हुआ है हमलोंग सभी विद्यार्थियों को पुरा उमिद है कि इसबार भी शत प्रतिशत नम्बर लाकर आपने काॅलेज का नाम ऊॅचा करेगें, इसबार सत्र समय पर पुरा हो जाएगा जिससे हम सभी छात्रों में बहुत खुशी है। वहीं
काॅलेज के छात्र मो. दाऊद ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा किए गए कठिन परिश्रम एवं सही मार्गदर्शन का परिणाम है कि काॅलेज के ज्यादातर छात्र-छात्राएं शत प्रतिशत अंको से उती॔र्ण होते है और हम अपने काॅलेज सभी साथियों की उज्जवल भविष्य कामना करते है। अल्लामा इकबाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभी शिक्षक हमलोंग को बहुत ही मेहनत और लगन से पढ़ाते है। छात्र मो. इरफान ने बताया कि काॅलेज के सभी शिक्षक का ही मेहनत किया हुआ है कि आज सभी छात्र शत प्रतिशत नम्बर लगाकर काॅलेज का नाम रौशन किया है, और शिक्षकों के द्वारा दिया गया सही मार्गदर्शन का परिणाम है कि काॅलेज के ज्यादातर छात्र -छात्राएं शत प्रतिशत अच्छे अंको से उती॔र्ण होते है और अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments