Monday, April 29, 2024
HomeBIHARबिहार पंचायत चुनाव2021:मतदाता को लुभाने की हर तरकीब अपना रहे हैं उम्मीदवार

बिहार पंचायत चुनाव2021:मतदाता को लुभाने की हर तरकीब अपना रहे हैं उम्मीदवार

कई निर्वतमान मुखिया तो ऐसे भी हैं कि मतदाताओं को बरगला कर इंदिरा आवास सहित अन्य लाभ दिलाने के नाम पर विभिन्न प्रकार के कागज ले रहे हैं।

बिहार में पंचायत चुनाव अब निकट आ चुका है । इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी ज़ोरों से चल रही है। वहीं पंचायतों में संभावित प्रत्याशियों की बाढ़ आ गई है। उम्मीदवार खुद को सबसे योग्य दावेदार बताने में लगे हुए हैं। कई पंचायतों में जहां महिला उम्मीदवार हैं वे अपने घरों की देहरी से निकल कर गलियारों में घूम-घूम कर अभी से ही अपनी मौजूदगी दिखाने में लगी है।

महिला उम्मीदवार अपने आप को सबसे शिक्षित बताने से पीछे नहीं हैं। नए चेहरे वाले संभावित प्रत्याशी वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के कामकाजों में गड़बड़ी गिना रहे हैं। उनके द्वारा पंचायत का विकास नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं वर्तमान जनप्रतिनिधि भी किसी से कम नहीं हैं। वे विगत पांच सालों में पंचायतों में किये गये विकास के दावे के साथ गांव में बनी सड़क अथवा सोलिंग का बखान कर रहे हैं। 

कई निर्वतमान मुखिया तो ऐसे भी हैं कि मतदाताओं को बरगला कर इंदिरा आवास सहित अन्य लाभ दिलाने के नाम पर विभिन्न प्रकार के कागज ले रहे हैं। कई संभावित उम्मीदवारों ने निर्वतमान मुखिया पर पिछले पांच साल में सड़क, नल जल, आवास सहित सरकारी योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उन्हें एक बार मौका देने की बात कह रहे हैं। वहीं मतदाता भी कम नहीं हैं, वोट मांगने पहुंचे सभी उम्मीदवार को वोट देने का आश्वासन दे रहे हैं। खैर जो भी हो आने वाले समय में पता चल पाएगा कि मतदाताओं ने किसके पक्ष में मतदान किया है।

शपथ पत्र में संपत्ति की घोषणा करनी होगी, गलत ब्योरा देनेवाले पर होगी कार्रवाई

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम चुनाव को लेकर तैयार हैं। पंचायत चुनाव में संपत्ति का गलत ब्योरा देने वालों पर कार्रवाई होगी।मंत्री ने कहा कि इस बार सरकार की नजर भ्रष्टाचार करने वालों पर भी है। जो भी इस बार चुनाव में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे, उन्हें संपत्ति की घोषणा करनी होगी। वैसे लोग जो अपने शपथ पत्र में सपंत्ति के बारे में गलत जानकारी देंगे। सरकार ऐसे लोगों पर लोक प्रहरी के माध्यम से कार्रवाई करेगी।गलत संपत्ति की घोषणा करने पर सरकार के नियम 18 (5) के तहत कार्रवाई करेगी। ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों की बर्खास्तगी भी होगी।

असामाजिक तत्वों की कुंडली खंगालने का निर्देश

  • पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी। साथ ही गांव से लेकर बाजार तक वैसे युवा वर्ग पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा जिनके परिजनों की आमदनी सीमित है, फिर भी वो बेवजह बेहिसाब खर्च करते है। ऐसे अवांछित तत्वों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर थानाध्यक्ष को बताने का निर्देश दिया गया है ।
  • चौकीदार से लेकर अधिकारियों तक को अवैध शराब निर्माण, बिक्री व भंडारण को लेकर सख्त हिदायत दी गई है, जिसमें कहा गया है कि शराब पाए जाने पर संबंधित हलका चौकीदार के साथ पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी पुलिस पदाधिकारियों से थाना क्षेत्र के दागी एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की कुंडली खंगालने व कांडों का निष्पादन पूरी ईमानदारी के साथ त्वरित गति से करने का निर्देश दिया गया है । 
  • पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले में वाहन जांच अभियान में तेजी लायी गई है। नामांकन को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है । पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। दिनभर चले इस अभियान में हजारों रुपए जुर्माने की वसूली की गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments