Thursday, May 2, 2024
HomeDESHPATRAऐसे बयान चरवाहा विद्यालय वाले ही दे सकते हैं-भाजपा, राजद विधायक ने...

ऐसे बयान चरवाहा विद्यालय वाले ही दे सकते हैं-भाजपा, राजद विधायक ने रामचरितमानस पर दिये विवादास्पद बयान

राजद नेता और विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी।

बिहार के शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर उठाए गए सवाल के बाद राजद के एक और नेता ने रामचरितमानस के लिखने पर विवादास्पद बयान दे दिया है। इस बयान से बिहार की सियासत में विवाद फिर से शुरू हो गया है। भाजपा ने उनके बयान पर राजद के लोगों को ही विकृत मानसिकता वाला बताया है। राजद नेता और विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी। इससे पहले नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ करार दिया था, जिस पर जमकर सियासी बखेड़ा हुआ था। 

पटना के दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोग एक-दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं। लोग राम मंदिर की चर्चा करते हैं। रितलाल ने कहा कि इतिहास उठाकर देखिए कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई। उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं था। जब इतने साल मुगलों ने राज किया, तब हिंदुत्व खतरे में नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि जब मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा कही, तब किसी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उस वक्त क्यों नहीं उसे देश से भगा दिया?

राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि आप सच्चा हिंदू बनना चाहते हैं तो अपनी पार्टी से सभी मुस्लिमों को भगा दें। इधर, भाजपा ने ऐसे बयानों को राजनीतिक लाभ लेने वाला बताया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद के लोग विकृत और तुष्टीकरण की मानसिकता से ग्रसित हैं। राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने से भी बाज नहीं आते हैं। उन्होंने राजद विधायक के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया। बता दें कि रीतलाल यादव का नाम बिहार के बाहुबली नेताओं में आता है। उनके खिलाफ हत्या, रंगदारी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

ऐसे बयान चरवाहा विद्यालय वाले ही दे सकते हैं- भाजपा

रीतलाल यादव के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारे में घमासान मच गया है। बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने बयान जारी कर कहा कि रामचरितमानस को तुलसीदासजी ने कहां बैठकर लिखा, यह सब लोग जानते हैं। जो लोग कह रहे हैं कि मस्जिद में बैठकर लिखा गया है। लालू यादव के चरवाहा विद्यालय वाले ही ही मस्जिद में बैठकर लिखने की बात कर सकते हैं।

रामचरितमानस को लेकर पहले भी ऐसे बयान दिए गये हैं:

साल 2016 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में गोस्‍वामी तुलसीदास की अनमोल कृति ‘रामचरित मानस’ को लेकर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हरीश त्रिवेदी के बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ‘रामचरित मानस: द लाइफ ऑफ ए टेक्‍स्‍ट’ विषय पर हरीश त्रिवेदी ने कहा था कि गोस्‍वामी तुलसीदास ने संभवत: अयोध्‍या की बाबरी मस्जिद में बैठकर ‘रामचरित मानस’ की रचना की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments