Monday, April 29, 2024
HomeBIHARजीबीएम कॉलेज में जिला स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 का आयोजन

जीबीएम कॉलेज में जिला स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 का आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता एवं एनएसएस पदाधिकारी-सह-जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के समन्वयन में जिला स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 का आयोजन हुआ, जिसमें जिला स्तर पर रेड रिबन मैराथन, रेड रिबन रील्स मेकिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गया जिले के छः शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता रही। एड्स से सुरक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में जीबीएम कॉलेज प्रथम, एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी द्वितीय, एएम कॉलेज, गया तृतीय तथा गया कॉलेज गया चौथे स्थान पर रहा। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित जीबीएम कॉलेज की छात्रा प्रगति, वंशिका, मुस्कान, नेहा, मनु, अंजली एवं अवनि राज; 5 किलोमीटर के रेड रिबन मैराथन (छात्र) वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित जगजीवन कॉलेज के राजू कुमार व विवेकानंद कुमार तथा एसएमएसजी कॉलेज के विकास कुमार; रेड रिबन मैराथन (छात्रा) वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित जीबीएम कॉलेज की शिल्पी कुमारी एवं आरती कुमारी तथा एसएमएसजी कॉलेज की आरती कुमारी एवं रेड रिबन रील्स मेकिंग में सीयूएसबी के छात्र शिंजन चटर्जी अब राज्य स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ एवं मंचासीन अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के 3 दलों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 के लिए महाविद्यालय स्तर की ब्रांड एंबेसडर रिया कुमारी एवं ईशा शेखर तथा जिला स्तर की ब्रांड एंबेसडर प्रगति कुमारी तथा दिव्या मिश्रा को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे घर, परिवार तथा समाज के लोगों को भी, निःसंकोच, एड्स बीमारी के बारे में सविस्तार जानकारी देकर जागरूकता फैलायें। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आये राहुल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार एवं गया जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह, रहे। कार्यक्रम में बतौर नोडल अधिकारी एसएमएसजी कॉलेज के डॉ लखभद्र सिंह नारुका, एएम कॉलेज के डॉ उमाशंकर सिंह, गया कॉलेज के डॉ राजेश कुमार मिश्रा, जीबीएम कॉलेज की नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे माँझी, जन संपर्क अधिकारी-सह- मीडिया प्रभारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर की उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से रेड रिबन प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्राप्त निर्देशानुसार, जिला स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता के दस विजेताओं को एवं रील्स मेकिंग के तीन विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक वर्ष तक प्रतियोगिता दर्पण का निःशुल्क मासिक सब्सक्रिप्शन दिया जायेगा। महोत्सव में डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments