Tuesday, May 14, 2024
HomeBIHARफ्यूचर लाइन ओपेन प्रतियोगिता परीक्षा 2023 हुआ संपन्न, आए हुए अतिथियों ने...

फ्यूचर लाइन ओपेन प्रतियोगिता परीक्षा 2023 हुआ संपन्न, आए हुए अतिथियों ने सफल छात्रों को किया सम्मानित:-‌मो. दाऊद

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर में स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर में गुरुवार को फ्यूचर लाइन ओपेन प्रतियोगिता परीक्षा 2023 कि आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में छः सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 16 छात्र चयनित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सम्मानित मैक्स अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के निर्देशक मो. दाऊद ने सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। वर्ग दशम के तुलसी कुमारी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान बवली कुमारी, तृतीय स्थान गुनगुन कुमारी एवं चतुर्थ स्थान पर दिव्या कुमारी रहे। वर्ग नवम् से प्रथम स्थान फलक निशा, द्वितीय स्थान मो. अल्तमश, तृतीय स्थान फलक प्रवीण एवं चतुर्थ स्थान पर रौशन कुमार, वर्ग अष्टम से प्रथम सानिया भारती, द्वितीय स्थान रणवीर कुमार, तृतीय स्थान अंश कुमार एवं चतुर्थ स्थान पर संध्या कुमारी अन्य मो. फैजुल, सम्राट कुमार और गौरभ कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही कोचिंग सेंटर के निर्देशक मो. दाऊद के जन्मदिन पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण ने संयुक्त रूप से केक काटकर बधाई दिए। मैक्स अवस्थी ने बताया कि ओपेन प्रतियोगिता परीक्षा हुआ है जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ऐसे प्रतियोगिता परीक्षा होने से छात्र-छात्रओं को एक नया उमंग जागता है। प्रतियोगिता परीक्षा होने से छात्रों में एक नया ऊर्जा का संचार होता है जिससे छात्रों को अपना लक्ष्य हासिल करने में काफी मददगार साबित होता है। सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हैं और ऐसे ही अपना जलवा दिखाएं और कोचिंग सेंटर नाम रोशन करें। वहीं कोचिंग सेंटर के निर्देशक मो. दाऊद ने बताया कि ओपेन प्रतियोगिता परीक्षा विगत कई वर्षों से होते आ रहा है, और सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते है। प्रतियोगिता परीक्षा होने से भी छात्रों में नया उमंग, नई ऊर्जा और छात्रों को आपना लक्ष्य प्राप्त करने में काफी मददगार साबित हुआ है। हम सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और जिस भी क्षेत्र में जाएं अपना गुरु और माता-पिता का नाम रोशन करें, फ्यूचर लाइन ओपेन प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के प्रतियोगिता निर्देशक मो. इरफान, प्रतियोगिता प्रबंधक अभिजीत मौर्या, साहिल राज एवं नीरज कुमार इत्यादि ने सफल बनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments