Monday, April 29, 2024
HomeBIHARव्यवसायी बिना भय के कर रहे हैं अपना कारोबार:-प्रकाश राम पटवा

व्यवसायी बिना भय के कर रहे हैं अपना कारोबार:-प्रकाश राम पटवा

गया । व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने बताया बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के राज्य में बिहार के व्यवसाई अमन चैन के माहौल में अपना व्यापार कर रहे है। बिहार के सभी वर्ग के लोगों को 10 लाख रुपया उद्यमी योजना के द्वारा उद्योग लगाने मे दिया जा रहा है, जिसमें 5 लाख रूपया का अनुदान है। नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पूरे बिहार की जनमानस की चिंता करते रहते हैं। इनके समय में बिहार के हर क्षेत्र में विकास की ऊंचाइयां हासिल की है। पटवा ने बताया बिजली, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बिहार तरक्की की राह पर है। ऐसे में तमाम व्यवसाई पूरी एकजुटता के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़े है। व्यवसायियों में नेतृत्व की क्षमता होती है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में व्यवसायियों के हित के लिए कई कारगर कदम उठाए गए हैं। पटवा ने बताया व्यवसायियों से जुड़े कई कानून को सरल बनाया गया है। बैट के मासिक रिटर्न को त्रैमासिक किया गया है एवं बैट के विसंगतियां को दूर किया गया। स्पीडी ट्रायल में तेजी व थानों को दुरुस्त कर अमन एवं चैन का माहौल बना कर कानून का राज स्थापित किया गया है। सभी जगह पर नए बाजार बस रहे हैं। नए -नए दुकाने खुल रही है। व्यापार बड़ा है इसलिए विकास हो रहा है। बाजार समिति जैसे प्रावधानों को समाप्त करने वाला बिहार पहला राज्य बना। इसलिए व्यापारी वर्ग कहते हैं निर्भय बिहार, बढ़ता कारोबार, सब की चाहत, नीतीश कुमार।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments