Sunday, May 5, 2024
HomeDESHPATRAभारतीय कुश्ती संघ के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, मेरी कॉम होंगी...

भारतीय कुश्ती संघ के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, मेरी कॉम होंगी अध्यक्ष

खेल निकाय में तानाशाही, यौन उत्पीडन और कुप्रबंधन मामला

नई दिल्ली :

पहलवानों के धरने के बाद सरकार ने कुश्ती संघ का कामकाज देखने के लिए कमेटी बनाई है। ओलंपियन और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मेरी कॉम को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए निगरानी समिति का एलान किया था।

पहलवानों के आरोपों के बाद अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कुश्ती संघ का कामकाज देखने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसे कमेटी के सदस्यों में ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य अवार्डी तृप्ति मुरुगंदे, कैप्टेन राजगोपालन, राधा श्रीमन शामिल हैं। कुश्ती संघ का कामकाज अब ये ओवरसाइट कमेटी देखेगी।

केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा था कि कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को तब तक के लिए स्थगित किया गया है जब तक कि ओवरसाइट कमेटी औपचारिक रूप से नियुक्त नहीं होती है। इससे पहले सरकार से आश्वासन मिलने के बाद खिलाड़ियों ने शुक्रवार देर रात अपना धरना समाप्त कर दिया था।
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। पहलवानों के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने WFI से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा था। जिसपर WFI ने अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि खेल निकाय में तानाशाही और कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है।

गौरतलब है कि विनेश फोगट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया, अंशु मलिक, संगीता फोगट और सोनम मलिक सहित अन्य पहलवानों ने बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया था। पहलवानों ने WFI प्रमुख पर यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी।

उधर आरोपों से घिरे बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से गैरवाजिब टिप्पणियों से दूर रहने का ‘अनुरोध’ किया है।
सिंह ने अपने हैंडल से किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘अनुरोध, सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफ़िक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है. ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे, उसके प्रति मेरी असहमति है।’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘और मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं. मैं दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रामाणिक है। मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments