Tuesday, May 7, 2024
HomeJHARKHANDलोग स्वस्थ रहेंगे तो देश उन्नति करेगा : कुलपति (राँची विश्वविद्यालय)

लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश उन्नति करेगा : कुलपति (राँची विश्वविद्यालय)

रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ योग में 15 दिवसीय निःशुल्क "योग ध्यान शिविर" का शुभारंभ हो गया। यह योग ध्यान शिविर छह से बीस जनवरी तक चलेगा।

रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ योग के सभागार में 15 दिवसीय “निशुल्क योग ध्यान शिविर” का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
6 से 20 जनवरी तक चलनेवाले इस शिविर में अब तक कुल 52 प्रतिभागी शामिल हुए हैं ।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ योगा के निदेशक डॉक्टर मधुलिका वर्मा ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं बताया कि यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है।

स्कूल समन्वयक डॉक्टर गुरु चरण साहू ने विभाग के इतिहास के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला एवं उपलब्धियां को बताया। “योग से रोग निदान” इस पर भी प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि जल्द ही इस विभाग मे एक्यूप्रेशर की पढाई शुरू की जाएगी। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शारीरिक, मानसिक सामाजिक,आध्यात्मिक और भावनात्मक विकास की ओर आगे बढ़ना है।

कुलपति ने योग की महत्व को बताते हुए अपने योगाभ्यास के अनुभवों को भी साझा किया एवम् माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए गए योग अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश उन्नति करेगा । उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज सोनी द्वारा किया गया एवम् धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक डॉ बी.बी. राय ने दिया।
इस अवसर पर स्कूल आफ योग की डॉ परिणीता सिंह, खिलेश, संतोषी, मनीष, विकास पांडे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments