Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARगया में युवा जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने पौधारोपण...

गया में युवा जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया

गया । बढ़ती भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए और कृषि कार्य को उन्नत बनाने के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए सूबे में लगातार काम हो रहा है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए युवा जदयू के नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने युवा जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गया शहर के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण किया। पौधारोपण के उपरांत उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान को अपने किसी बेहतर आयोजन पर एक पौधा लगाकर उस उत्सव को यादगार तो बनाया ही जा सकता है उपर से आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित समाज और पर्यावरण तैयार किया जा सकता है। श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा अपने संबोधन में कहते हैं कि जब बिहार से झारखंड अलग हुआ था तो मात्र 9 प्रतिशत हरित आवरण क्षेत्र ही बचा था, लेकिन 22 करोड़ पौधा लगाकर बिहार में 15 प्रतिशत हरित आवरण क्षेत्र हो गया है। आज उसी का नतीजा है कि समयानुकूल वर्षा होती है। फसल का सही समय पर उत्पादन हो रहा है। पौधारोपण होने से पर्यावरण में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने पूरे परिवार के साथ पौधारोपण किया था। इनका पूरा परिवार किसी भी आयोजन पर दर्जनों पेड़ लगाकर अपने उत्सव को मनाते हैं। ये आगे कहते हैं कि हमारा बचपन हमेशा से प्राकृति की गोद में गुजरा है, इसलिए मैं हमेशा अपने परिवार के अलावे लोगों को भी हर किसी आयोजन पर पौधारोपण केो ही प्राथमिकता देता हूं। पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है, साथ ही लोगों को इससे निपटने के लिए कदम उठाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।मौका पर पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष शिवा पांडे, महिला नेत्री गीता देवी आदि लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments