Tuesday, May 14, 2024
HomeJHARKHANDव्यापार और कॉमर्स को उन्नति प्रदान करने के लिए सरला बिरला विश्वविद्यालय...

व्यापार और कॉमर्स को उन्नति प्रदान करने के लिए सरला बिरला विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

विज्ञान और प्रौद्योगिकी अब केवल शहरों तक सीमित न रहकर गांवों तक पहुँच चुकी है, वहीं दूसरी ओर नवाचार और उद्यमिता आज साथ-साथ चल रहे हैं और अप्रयुक्त बाजार को खोजने में सहायता कर रहे हैं : कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह

वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग, सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ बीके बिरला ऑडिटोरियम, बिरला कैंपस महिलौंग में किया गया। सम्मेलन में’वाणिज्य, व्यवसाय प्रबंधन, प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक नवोन्वेष में हालिया प्रगति’ पर चर्चा की गई।
सम्मेलन के पहले दिन अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. जोसेफ बदाराको और वाटरशेड मैनेजमेंट आर्गेनाइजेशन, मिनेसोटा, अमेरिका के डॉ. उदय भान सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित श्रोताओं के समक्ष अपने विचार रखे। कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों नाबार्ड के सीजीएम एस. के. जहागीरदार, अदानी पावर लिमिटेड के संजीव शेखर, सेल के आशीष चक्रवर्ती समेत शिक्षाविद एनआईटी जमशेदपुर के प्रो. गौतम सूत्रधर ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में सरला बिरला विवि के कुलपति माननीय प्रो. गोपाल पाठक ने आज के दौर में तकनीकी विकास के पहलुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की महत्ता के विषय में जानकारी दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी अब केवल शहरों तक सीमित न रहकर गांवों तक पहुँच चुकी है, वहीं दूसरी ओर नवाचार और उद्यमिता आज साथ-साथ चल रहे हैं और अप्रयुक्त बाजार को खोजने में सहायता कर रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व्यापार और कॉमर्स को उन्नति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ये भी बताया कि इस कार्यक्रम के लिए 180 से भी अधिक सार (एब्सट्रेक्ट) मिले हैं।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ. आरोही आनंद ने किया। प्रथम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कॉमर्स एंड बिज़नेस मैनेजमेंट के एसोसिएट डीन डॉ. गौतम तांती द्वारा किया गया।

द्वितीय सत्र तकनीकी सत्र था, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण के डीन डॉ. अशोक कुमार अस्थाना ने स्वागत भाषण दिया। इस सत्र के वक्ता श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, आदित्य बिड़ला ग्रुप, झारखंड; प्रॉफ़. अमर कुमार टिग्गा, डीन शैक्षणिक, एक्स. आई. ऐस. ऐस., रांची; प्रॉफ़. भगवान सिंह, हेड, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, रांची; श्री सत्यनारायण नंदा, सी. ऐस. आर., हेड, टाटा स्टील, जमशेदपुर; एवं श्री रंजीत प्रसाद, विभागाध्यक्ष, मेटाल्लुरी, ऐन. आई. टी., जमशेदपुर थे। अंत मे इस सत्र का समापन टिप्पणी सहायक प्रध्यापक डॉ. सौरव कुमार ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रध्यापक डॉ. अतुल कुमार ने किया। इस सत्र का मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ. विद्या झा ने किया।
इस आयोजन के लिए प्रतिकुलाधिपति माननीय बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी माननीय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर विवि के अन्यान्य शिक्षक, पदाधिकारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments