Tuesday, May 7, 2024
HomeJHARKHANDझारखंड हुआ पानी-पानी,चारों तरफ़ हाहाकर,तीन मौतें,कई ट्रेनें रद्द हुई

झारखंड हुआ पानी-पानी,चारों तरफ़ हाहाकर,तीन मौतें,कई ट्रेनें रद्द हुई

बीते 24 घंटों के अंदर बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। नदियों में उफान के कारण कई पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है।

रांची: 

रांची समेत पूरे झारखंड में गुरुवार देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। इसके कारण राज्यभर में जहां नदी-नाले उफान पर आ गए तो कई कोलोनियों में जलजमाव हो गया है। नदियों में उफान के कारण कई पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके कारण कई इलाकों में सड़क यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। वहीं रेल ट्रैक पर पानी चढ़ने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया  है। कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है। बीते 24 घंटों के अंदर बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। एक मौत गढ़वा में हुई जबकि दूसरी मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई और तीसरी जान चतरा में गई । मौसम पूर्वानुमान में शनिवार को राज्य के उत्तर एवं दक्षिण-पश्चिमी और मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था।

रांची में कांके के प्रेमनगर में पुल के ऊपर से बहता पानी

राजधानी में 500 करोड़ का ड्रेन सिस्टम हुआ फ़ेल

राजधानी रांची में सुबह से हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर का ड्रेन सिस्टम पूरी तरह से बेहाल हो गया है। रांची नगर निगम के लाख दावों के बावजूद, पूर्व की रघुवर सरकार ने 500 करोड़ रूपए से अधिक खर्च करके नाली निर्माण कराया था। उसके बावजूद भी पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। शहर का कोई भी सड़क ऐसा नहीं है जहां पर घुटने भर पानी न बह रहा हो।

राजधानी में 500 करोड़ का ड्रेन सिस्टम हुआ फ़ेल

नालियों की सफाई में हुआ था 2 करोड़ से अधिक खर्च
गर्मी के पूर्व नगर निगम ने  हर साल की तरह, इस साल भी नालियों एवं नाले की सफाई का दावा किया पर मौजूदा हाल नगर निगम के कम काज की हक़ीक़त बयान कर रही है।केवल नालियो की सफाई में 2 करोड़ से अधिक खर्च कर दिया गया । इसके बावजूद नाली का पानी, नाली में बहने के बजाए सड़क पर ही बहता और जमा हुआ नजर आ रहा है। शहर के सभी प्रमुख सड़क हरमू रोड, लालपुर, अपर बाजार, सेवा सदन पथ, पिस्का मोड़, पंडरा, कमड़े, कांटा टोली, बहु बाजार, चर्च रोड सहित अधिकांश क्षेत्र में पानी सड़क पर जमा और बहता हुआ नजर आ रहा है।

रांची में बरियातू के तेतर टोली स्थित आकांक्षा एंकलेव में घुसा पानी

रांची में बरियातू के तेतर टोली स्थित आकांक्षा एंकलेव में घुसा पानी

अरगोड़ा के एकलव्य अपार्टमेंट में पानी घुस गया है,जिससे वहाँ की बेसमेंट पार्किंग में लगी गाड़ियाँ डूब गई है

रांची के अरगोड़ा के एकलव्य अपार्टमेंट में पानी घुसा

सिमरिया से बगरा एनएच मुख्य सड़क पर पेड़ गिरा ,आवागमन वाधित

सिमरिया से बगरा एनएच मुख्य सड़क पर पेड़ गिरा

सिमरिया : थाना क्षेत्र के सिमरिया से बगरा एनएच बन्हे पुल के करीब मुख्य सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर जाने से मुख्य सड़क घण्टो आवागमन वाधित रहा। वहीं आवागमन बहाल हो गया है। बता दें कि क्षेत्र में 24 घण्टे से हो रहे रुक रुक कर भारी बारिस के कारण क्षेत्र में काफी तबाही का सामना करना पड़ा हैं कहीं घर तो कहीं पेड़ व सड़क धाराशाही हो चुके है।

ग्रामीण मुख्य सड़क पानी के बहाव में बह गया है। जिससे लोग कमर भर पानी से गुजर कर अपने घर जाने को विवश है।

ग्रामीण मुख्य सड़क पानी के बहाव में बह गया

सिमरिया : प्रखण्ड के डाडी बकचौमा गांव में ग्रामीण मुख्य सड़क पानी के बहाव में बह गया है। जिससे लोग कमर भर पानी से गुजर कर अपने घर जाने को विवश है। दो दिनों से हो रहे भारी बारिस के कारण डाडी बकचौमा मुख्य सड़क से टंडवा एनएच मुख्य सड़क में मिलने वाली ग्रामीण सड़क पर पानी भर गया है। अत्यधिक पानी के बहाव के कारण सड़क टूट कर नाले में तब्दील हो गया है। जिससे आवागमन ठप हो गया है। बहाव तेज होने के कारण पास बने सड़क पानी के बहाव के चपेट में आने से धाराशाही हो गया है।

विकलांग भेखलाल गोस्वामी का घर अचानक रात्रि को गिर गया

विकलांग भेखलाल गोस्वामी का घर अचानक रात्रि को गिर गया

सिमरिया : प्रखण्ड के पुंडरा गांव निवासी भेखलाल गोस्वामी का घर अचानक रात्रि को गिर गया जिससे लोग बाल बाल बच गए। घर गिर जाने के कारण पड़ोसी के यहां शरण ले रखा है। जानकारी के अनुशार भेखलाल गोस्वामी गरीब व विकलांग है।क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिस से कई घर गिर गए है जैसे डाडी के अशोक मालाकार व अन्य दर्जनों के घर गिरने की सूचना मिली है।

कई ट्रेनों को किया गया रद्द

निम्न दाब के बाद बने साइक्लोनिक असर से गुरुवार देर रात से झमाझम बारिश हुई। इस दौरान रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, चाईबासा, पलामू, दुमका, देवघर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। निचले इलाके में पानी भर गया। कई स्थान पर पेड़ और मकान गिरने की सूचना है। कई स्थानों पर छोटी पुलिया और पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव होता रहा। कोल्हान में बारिश से टाटानगर से होकर गुजरने वाली हावड़ा मुंबई दुरंतो, हावड़ा अहमदाबाद और हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। छह से अधिक ट्रेन को रूट बदल कर चलाया गया। भारी बारिश की वजह से हावड़ा स्टेशन पर जलजमाव होने के कारण हावड़ा-लाल कुआं एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है। 

पूरे देश में हो रही भारी बारिश,क्या कहता है मौसम विभाग

मॉनसून भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में सक्रिय है और गंगीय पश्चिम बंगाल पर जोरदार है। दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र हैं, जो मानसून ट्रफ की रेखा के साथ सक्रिय हैं। गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर है और निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिमी दिशा में झारखंड और दक्षिण बिहार से दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से की ओर भी बढ़ेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई। कोलकाता में 150 मिमी, डायमंड हार्बर में 218, मिदनापुर में 134 और बांकुरा में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। ओडिशा के उत्तरी हिस्सों के साथ-साथ झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी। पूर्वोत्तर और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बाढ़ की बारिश हो सकती है। ये दोनों सिस्टम 1 अगस्त तक दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में मिल जाएंगे।दिल्ली, पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मॉनसून ट्रफ रेखा से जुड़े दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र जैसा दृश्य बहुत ही काम देखने को मिलता है। अगस्त का पहला सप्ताह उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के लिए बारिश वाला होने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments