Monday, April 29, 2024
HomeDESHPATRAअपराधियों के सॉफ़्ट टार्गेट बन चुके हैं ज़मीन कारोबारी

अपराधियों के सॉफ़्ट टार्गेट बन चुके हैं ज़मीन कारोबारी

मृतक अजय मुंडा के शरीर पर गहरे जख्म के निशान है।

रांची:

शहर में एक के बाद एक लगातार हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। ज़मीन कारोबारी अपराधियों के निशाने पर हैं। अभी कुछ दिन पहले ही शहर के व्यस्ततम इलाक़े हिनू में ज़मीन कारोबारी अलताफ़ को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में संलिप्त दस अपराधियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन फिर बीते सोमवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने तमाड थाना क्षेत्र में एक वक़ील की हत्या कर दी और आज फिर एक व्यक्ति की हत्या कर राजधानी में क़ानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा दी है ।

आपको बता दें की मंगलवार को कांके थाना क्षेत्र के एदलहातु स्थित नदी के पास एक युवक का शव बरामद किया गया।मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान है। हत्या कर शव को फेंका गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।

मंगलवार को सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नदी के पास एक शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।

मृतक की पहचान अजय मुंडा के रूप में हुई है, मृतक का शव उसके घर से क़रीब आधे किलोमीटर की दूरी पर पाया गया।हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के मुताबिक़ मृतक अजय मुंडा ज़मीन के कारोबार से जुड़ा था और यह आशंका जताई जा रही है की ज़मीन संबंधित विवाद में हाई अजय की हत्या की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments