Friday, May 3, 2024
HomeJHARKHANDमजदूरों की पसीने की कमाई CCL प्रबंधन और ठेकेदार मिलकर लूट रहे...

मजदूरों की पसीने की कमाई CCL प्रबंधन और ठेकेदार मिलकर लूट रहे हैं : महेंद्र पाठक

कोल इंडिया के हाई पावर कमेटी के फैसले को लागू करने की मांग को लेकर सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, राँची के समक्ष ठेका मजदूरों का आक्रोश प्रदर्शन

सीसीएल दरभंगा हाउस के समक्ष ठेका मजदूरों ने गगन भेदी नारों के साथ प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की जिसका नेतृत्व एटक के महासचिव अशोक यादव, भाकपा राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय सिंह कर रहे थे । लोगों को संबोधित करते हुए एटक के महासचिव अशोक यादव ने कहा कि दरभंगा हाउस के पदाधिकारी एवं ठेकेदारों के मिली भगत से केंद्र सरकार के निर्धारित न्यूनतम मजदूरी को भी मजदूरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है । मजदूरों को ना तो अभी तक पहचान पत्र दिया गया और न ही ईएसआई, इपीएफ का कोई कागजात किसी को मिला है। राज्य सरकार का भी न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। न्यूनतम मजदूरी मांगे जाने पर 20 मजदूरों को काम से हटा दिया गया । जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है । अगर समय रहते प्रबंधन मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं किया तो आगे बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि पूरे सीसीएल क्षेत्र में भ्रष्टाचार हो रहा है । ठेकेदारी मजदूर दरभंगा हाउस का हो या माइनिंग क्षेत्र में आउटसोर्सिंग का हो कहीं भी हाई पावर कमेटी के फैसले को लागू नहीं किया गया है। सीसीएल प्रबंधन और ठेकेदार के गठजोड़ के कारण मजदूरों की पसीने की कमाई लूटी जा रही है। इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मजदूरों के लड़ाई के को समर्थन करती है और किसान मजदूर की मजबूती एकता के साथ सीसीएल प्रबंधन की मोटी चमड़ी के खिलाफ लड़ाई को तेज करना होगा। सीसीएल में लगातार अवैध कारोबार चल रहा है और इस कारोबार में सीसीएल प्रबंधन दरभंगा हाउस के मुख्यालय से संचालित किया जा रहा है। इसीलिए ठेकेदार कोयला माफिया गठजोड़ के खिलाफ लड़ाई को तेज किया जाएगा और जब तक मजदूरों की मांगे पूरी नहीं होगी पूरी चट्टानी एकता के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा । जरूरत पड़ने पर सीसीएल मुख्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक , एटक के महासचिव अशोक यादव ,जिला सचिव अजय कुमार सिंह, विनोद मिश्रा, लखविंदर राय ,कुणाल नाथ ,रवि शेखर ,आरके पाठक, विनायक कुमार ,रणधीर कुमार, ओमप्रकाश, दशरथ प्रसाद मेहता, संतोष कुमार ,चिंटू सिंह ,कुणाल नाथ, रवि शेखर ,तिलेश्वर महतो ,मंजू कश्यप, रेनू तिर्की, सुष्मिता तिर्की, सोनी कुमारी ,जतन देवी, देवंती देवी, अमन उरांव ,प्रेमनाथ महतो ,अमरनाथ बेड़िया ,नारायण , सुरेंद्र महतो ,अजीत सहित हजारों की संख्या में सीसीएल मुख्यालय पर आक्रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments