Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARफ़्लोर टेस्ट में NDA हुआ पास, बाग़ी विधायकों को मिली धमकी

फ़्लोर टेस्ट में NDA हुआ पास, बाग़ी विधायकों को मिली धमकी

सत्ता पक्ष के समर्थन में 130 वोट पड़े। इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट में पास हो गए।

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 28 जनवरी को बनी एनडीए सरकार ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही बहुमत साबित कर दिया है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार कायम रह गई। सत्ता पक्ष के समर्थन में 130 वोट पड़े। इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट में पास हो गए। वहीं राष्ट्रीय जनता दल कोटे से विधानसभा अध्यक्ष रहे अवध बिहारी चौधरी की कुर्सी छूटने के बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नाम पर शक्ति परीक्षण कराया गया। इसमें नीतीश कुमार सरकार की तरफ से 125 विधायक रहे, जबकि विपक्ष में 112 एमएलए ही जुटे। बहुमत परीक्षण के नाम पर राजद को सीधे-सीधे तीन विधायकों का नुकसान उठाना पड़ा है। तेजस्वी यादव ने नीतीश को बधाई भी दे दी।

आरजेडी के तीन विधायक पाला बदले

इससे पहले आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी नीतीश के पाले में चले गए और सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठ गए। स्पीकर को हटाने के बाद नीतीश ने सरकार का विश्वास मत पेश किया । राजद के इन तीनों विधायकों के सत्ता पक्ष में चले जाने से तेजस्वी काफ़ी नाराज़ दिखे।

सदन में नीतीश कुमार हुए क्रोधित

विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के वक्त जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन देने के लिए खड़े हुए तो राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्सा गए और उन्होंने कहा यह लोग मुझे बोलने देना नहीं चाहते हैं आप वोट करवाइए। इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ सदन से वॉक आउट कर गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खरीदने की कोशिश हुई लेकिन ये कोशिश सफल नहीं हो पाई। राजद के नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम तो विकास कर रहे थे लेकिन राजद के नेता सिर्फ़ अपनी कमाई में लगे थे। हम सबकी जाँच करायेंगे।

एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा : डिप्टी CM

बिहार के वर्तमान डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने सदन में बोलते हुए खुले आम अपने बाग़ी विधायकों को धमकी दी है। उन्होंने सदन में कहा कि उनके जो पाँच विधायक ग़ायब हैं उनकी ज़रूर खबर ली जाएगी। तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा आप विश्व के इकलौते इंसान हैं जो मात्र डेढ़ साल की उम्र में ही अरबपति बन गये। आगे उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जायेगा। एक एक भ्रष्टाचारी की फाइल खुलेगी।

आपकी जीत में भी हार है : कांग्रेस

सदन से बाहर निकले कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने कहा कि ऐसा भी मौका आता है, जब जीत में भी हार दिखती है। आप जीत तो गए हैं, लेकिन आपकी निगाहें शर्म से झुकी हैं। एनडीए सरकार केवल विरोधाभास से भरी हुई है। भाजपा के इतिहास के बारे में तो नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि यह देश बदल देंगे। लेकिन, आप हमेशा बदलते रहे हैं, आपको इतिहास आपको याद रखेगा।

नीतीश के नहीं पलटने की मोदी दें गारंटी : तेजस्वी

इससे पहले विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि “मैं 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने के लिए आपको (नीतीश कुमार) बधाई देता हूं। आप ही न आए थे। कहा था कि मेरा मन नहीं लग रहा है। मेरी पार्टी को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद हमने आपको समर्थन दिया और सीएम बनाया। लेकिन, आपने फिर से धोखा दिया। इसके बाद 17 महीने हमारी सरकार रही। हमने 17 माह में जो कर दिखाया, जितनी नौकरी दी वह पूरे देश में रिकॉर्ड बन गया। तेजस्वी यादव ने पूछा कि ऐ भाजपा वालों आप यह बताओ कि क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि नीतीश कुमार फिर से नहीं पलटेंगे?” 

नीतीश जी क्या मुँह लेकर क्षेत्र में जाएँगे : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सम्राट जी और विजय सिन्हा जी हम आपलोगाें से पूछते हैं कि जो काम करेगा वह अपना क्रेडिट नहीं लेगा क्या। हमने इतनी नौकरियां दी तो क्रेडिट क्यों न लें? लेकिन, नीतीश कुमार कहते हैं कि क्रेडिट मत लीजिए। तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर तंज कसा। इसके बाद मांझी भी पलटवार करने के लिए खड़े हुए लेकिन स्पीकर ने उन्हें बैठा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक कोई सरकार में स्थिरता नहीं होगी तब तक किसी राज्य का विकास नहीं होगा। मुझे तो चिंता होती है कि नीतीश जी के विधायक क्या मुंह लेकर अपने क्षेत्र में जायेंगे। क्या कहेंगे कि हमने नौकरी दी। किस मुंह से यह बात बोलेंगे। अफसरशाही इतना हावी है यह हम नहीं यह तो भाजपा वाले ही बोलते थे। भाजपा इतना डरी हुई थी महागठबंधन सरकार में। पूरे देश में भाजपा इतना कहीं डरी हुई नहीं थी जितना आपके और हमारी सरकार में थी। 

तेजस्वी ने जमकर निकली भड़ास

तेजस्वी यादव ने जदयू खेमे में गए तीन विधायकों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रह्लाद जी आप इतने साल राजद के साथ रहे मैं आपका धन्यवाद देता हूं। चेतन आनंद मेने छोटे भाई समान हैं। जब कोई दल इन्हें टिकट नहीं दे रहा तब राजद ने इन्हें टिकट दिया और विधायक चुने गए। हमने इन्हें इनके पिता में गुण पर नहीं बल्कि इनके गुण के आधार पर साथ लाया था। नीलम जी आप महिला हैं हम आपका सम्मान करते हैं। जो भी बातें हुई हैं, अगर नहीं पूरा होता है तो हमें याद कीजिएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि ओल्ड पेंशन नीति लागू करवाइए। सम्राट चौधरी से उन्होंने कहा कि आप इसे लागू करवाइए हम क्रेडिट आपको देंगे। यह कहते हुए तेजस्वी याद सदन से निकल गए।

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ख़ुद कुर्सी से हट गए

बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव समेत सत्ता पक्ष के अन्य विधायकों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मिलने की जानकारी देने के बाद स्पीकर की कुर्सी से अवध बिहारी चौधरी हट गए और उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को आगे की कार्यवाही संचालित करने के लिए आसन पर बुला लिया था। स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले सभी दलों के नेताओं ने बहस में हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments