Saturday, April 27, 2024
HomeBIHARअभविप के 75 वे वर्ष के उपलक्ष्य में जगजीवन महाविद्यालय इकाई ने...

अभविप के 75 वे वर्ष के उपलक्ष्य में जगजीवन महाविद्यालय इकाई ने प्रभात फेरी का किया आयोजन। सैकड़ों छात्र छात्राएं रहे उपस्थित

गया । सोमवार को जगजीवन कॉलेज, गया के अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 9 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे हो गए जिस उपलक्ष्य में अभाविप के द्वारा इसे राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते हुए एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी क्रम में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगजीवन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्येंद्र प्रजापति जी की उपस्थिति रही, साथ ही साथ अन्य सभी शिक्षक व कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहें। कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप नगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी ने सभी को अभाविप के कार्यपद्धति के बारे में बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एक ऐसा संगठन है, जो व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु अग्रसर है, उन्होंने कहा कि ये एक मात्र ऐसा अनुशासित छात्र संगठन है जहां प्रत्येक व्यक्ति भारत मां की जयकार से अपनी बात को शुरू करते हुए, वंदे मातरम् के जयघोष के साथ अपनी बात को खत्म करता है। वहीं मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी प्रिया सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता निरंतर राष्ट्र हित, छात्र हित एवं समाज हित की बात करते हैं, और समाज को एक सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने का प्रयास करते हैं। वहीं कॉलेज अध्यक्ष अविनाश पांडे ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस से लेकर विश्विद्यालय कैंपस तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, और आज अभाविप के सकारात्मक नतीजों का ही देन है कि हमारे किसी भी कार्यक्रम की सूचना मात्र से छात्र छात्राओं में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है, एक नया जोश पैदा हो जाता है। बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगजीवन महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित इस प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्रों ने अपनी सहभागिता व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया, जिस दौरान विभाग संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपति नाथ उपमन्यु जी, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण यादव, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, नगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी, नगर मंत्री मैक्स अवस्थी, जगजीवन महाविद्यालय अध्यक्ष अविनाश पांडे, समेत अन्य कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। मौके पर आरव सिंह, विनायक सिंह , आदित्य सागर, अंकित सागर , सौरभ सिंह , रितिक रोशन , आयुष कुमार , सोनू कुमार , धीरज कुमारी संध्या मोनिका गुनगुन शीतल निशी सपना शिवशक्ति पांडे सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments