Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAपारस HEC अस्पताल, रांची ने उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बोकारो...

पारस HEC अस्पताल, रांची ने उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बोकारो में ओपीडी सेवा की शुरुआत ।

पारस अस्पताल का हमेशा से ही प्रयास रहा है की किस तरह अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हर एक नागरिक तक पहुचाया जा सके और एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सके।

बोकारो:
पारस HEC अस्पताल, रांची द्वारा बोकारो के लोगों के लिए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बोकारो में ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत न्यूरोसर्जरी, किडनी रोग, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी एवं मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध की जा रही है । महीने के हर पहले और तीसरे शनिवार को बोकारो वासी इस विशेष सुविधा का लाभ उठा सकेंगे । 10 अगस्त, 2022: रांची के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पारस HEC की ओर से वेलमार्क अस्पताल बोकारो में ओपीडी सेंटर की शुरुवात की गयी है । बोकारो वासियों को उच्चस्तरीय एवं सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस ओपीडी की शुरुआत की गयी है । हर प्रकार के तकलीफ जैसे नस – ब्रेन सम्बन्धी रोग, किडनी की बीमारी, पित्ताशय में पथरी, हर्निया, बवासीर, प्रोस्टेट सम्बन्धी रोग, इत्यादि के इलाज के लिए अब कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । Outreach OPD से संपर्क करने तथा नामांकन के लिए हेल्पलाइन नंबर: 90318 22852 /929799 1020 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है।
डॉ सुहास आराध्ये (क्षेत्रीय निर्देशक, पारस हेअल्थ्केयर ग्रुप) कहते हैं “पारस HEC अस्पताल में न्यूरोसर्जरी ,किडनी रोग ,हड्डी रोग ,जनरल सर्जरी एवं मिनिमल इनवेसिव सर्जरी , इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग सम्बन्धी हर बीमारी है सफल इलाज उपलब्ध है । पारस अस्पताल का हमेशा से ही प्रयास रहा है की किस तरह अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हर एक नागरिक तक पहुचाया जा सके और एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सके। अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हर नागरिक का अधिकार है और पारस इसी उद्देश्य से इस तरह के सेवाएं और समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जिससे हर एक नागरिक एक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सके।
डॉ संजय कुमार – मेडिकल डायरेक्टर एवं वाईस चेयरमैन न्यूरोसाइंस विभाग पारस HEC अस्पताल रांची ने इस मौके पर सबको सम्बोधित करते हुए कहा पारस HEC अस्पताल रांची एक विश्वसनीय चिकत्सकों की बड़ी टीम के साथ उच्च एवं नयी तकनीक से लैस एक ऐसा हेल्थ केयर सर्विस देना चाहता है जिससे आपका अपने डॉक्टरों एवं अपने राज्य पर भरोसा बढे । पारस अस्पताल ऐसे आउटरीच OPD के द्वारा रांची के बाहर, बोकारो जैसे बड़े शहरों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा आपके शहर में ही OPD एंड इनफार्मेशन सर्विस प्रदान करना चाहता है ताकि छोटी छोटी समस्याओं का निराकरण आपके शहर में ही हो सके।

इस मौके पर डॉ नितेश कुमार – फैसिलिटी डिरेक्टर पारस HEC अस्पताल रांची ने बोला “हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की झारखण्ड वासियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा उनके राज्य में ही उपलब्ध हो ताकि उन्हें कहीं भी न जाना पड़े और इसी मकसद से हमने बोकारो में ऐसे मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुवात की ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें और एक स्वस्थ्य जीवन जी सकें ।

वेलमार्क अस्पताल के चेयरमैन – डॉ सतीश कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ एवं प्रबंधक श्री अरविन्द कुमार सिंह भी इस मौके पैर उपस्थित थे और पुरे टीम का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर पारस HEC अस्पताल रांची की ओर से डॉ मेजर रमेश दास (जनरल सर्जन), डॉ नरेंद्र कुमार भोंसले (कार्डियक सर्जन), डॉ आशुतोष कुमार ठाकुर (डाईबेटोलॉजिस्ट), डॉ सौमिक चटर्जी (यूरोलोजिस्ट ), डॉ कुमार विशाल (ऑर्थो सर्जन ) उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments