Tuesday, May 14, 2024
HomeBIHARबिहार की जनता कुछ नया चाहती है : प्रशांत किशोर

बिहार की जनता कुछ नया चाहती है : प्रशांत किशोर

बिहार में जनता मुझे ये नहीं कह रही कि जबतक मैं महागठबंधन या एनडीए में नहीं रहूंगा, तो हम आपके साथ नहीं रहेंगे, इसके उलट जनता तो ये कह रही है कि हमें तो कुछ नया चाहिए: प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर शहर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में दिक्कत यही है कि जिसको भाषा का, विषय का ज्ञान नहीं है उसे आप जमीनी नेता बताते हैं। जो नेता शर्ट के ऊपर गंजी पहने वो आपके समझ से धरातल का नेता है। जिसको बोलने की समझ न हो, जिसको भाषा का ज्ञान न हो, जिसको विषय का ज्ञान न हो उसे आप नेता मानते हैं और बताते हैं कि यही आदमी बिहार में सफल होगा। अगर, कोई पढ़ा-लिखा आदमी सामने आ जाए तो आप लोग ही टीका-टिप्पणी करते हैं कि ये आदमी बिहार में नहीं चलेगा। थोड़ी बहुत राजनीति की समझ हमको भी है, बिहार में जनता मुझे ये नहीं कह रही कि जब तक मैं महागठबंधन या एनडीए में नहीं रहूंगा, तो हम आपके साथ नहीं रहेंगे। इसके उलट जनता तो ये कह रही है कि हमें तो कुछ नया चाहिए। हर घर में लोग कह रहे हैं कि बिहार में कुछ नया होना चाहिए।

BJP बोली- राहुल-प्रियंका का रिश्ता आम भाई-बहन जैसा नहीं: बीजेपी या किसी भी व्यक्ति को इस तरह की टीका-टिप्पणी से बचना चाहिए, राजनीति में इस तरह के बयानों के पक्ष में मैं नहीं हूं: प्रशांत किशोर

बीजेपी ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के रिश्ते पर सवाल खड़े करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें इनके रिश्ते को आम भाई-बहन के जैसा नहीं बताया है। इस पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी या किसी भी व्यक्ति को इस तरह की टीका-टिप्पणी से बचना चाहिए। क्योंकि कोई परिवारिक भाई-बहन का क्या संबंध है, पति-पत्नी का क्या संबंध है, माता-पिता का क्या संबंध है ये न आप जानते हैं, न हम जानते हैं, न बीजेपी वाले जानते हैं। राजनीति में इस तरह की टीका-टिप्पणी के पक्ष में मैं नहीं हूं, मैं उसके समर्थन में नहीं हूं, मैं समझता हूं कि ये गैर जरूरी है। इसलिए मेरे टिप्पणी करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments