Sunday, May 5, 2024
HomeBIHARशराबबंदी: माफियाओं ने मुखबिरी के शक में युवक का गला रेता, दो...

शराबबंदी: माफियाओं ने मुखबिरी के शक में युवक का गला रेता, दो मासूम हुए अनाथ

कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बिहार में शराबबंदी है! शराब से तो घर बर्बाद होते थे लेकिन अब बिहार में शराबबंदी के कारण भी कई घरों की ख़ुशियाँ छीनी जा रही है। बावजूद शराबबंदी के शराब से संबंधित अपराधों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। शराबबंदी के दौर में हर दिन किसी न किसी अपराध में शराब का हाथ ज़रूर होता है। शराब के कारण या फिर शराब पीकर आए दिन अपराध होते रहते हैं। कभी कोई शराबी अपराध करता है तो कभी शराब माफिया ही अपराध को अंजाम देते रहते हैं। शराब माफियाओं की दिलेरी देखकर प्रशासन से उनकी मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अभी ताज़ा मामला बिहार के नालंदा ज़िले का है। जहां शराब माफियाओं ने पुलिस को सूचना देने के शक में एक एक युवक की हत्या कर दी है। नालंदा के सदर एसडीपीओ डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या कि खबर मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

क्या है मामला?

बिहार के नालंदा में शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर गांव का है। मृतक की पहचान सुमंत सिंह के बेटे रजनीश कुमार (40) के रूप में की गई है। घटना के बारे में रजनीश कुमार के भाई कारू सिंह ने बताया कि पुलिस मुखबिरी के शक में गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने रजनीश की गला रेत कर हत्या कर दी। कारू सिंह ने बताया कि उनका भाई खेत से ट्रैक्टर लाने के लिए जा रहा था।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार की शाम गाँव में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने गई थी। लेकिन शराब के धंधेबाज मौके से फरार हो गये । पुलिस ख़ाली हाथ गाँव से लौट गई। जानकारी के अनुसार रजनीश अपने खेत की ओर ट्रैक्टर लाने के लिए जा रहा था, तभी शराब के धंधेबाज़ों ने उसे पकड़ लिया। उन बदमाशों को शक था की पुलिस को उसी ने सूचना दी थी। पुलिस मुखबिरी के शक में बदमाशों ने रजनीश को पकड़कर हंसुली से गला काटकर मार डाला। इस घटना की खबर जैसे ही गाँव में फैली कोहराम मच गया। वह ट्रैक्टर चलाकर अपना और अपने बच्चों का भरणपोषण कर रहा था। मृतक रजनीश के दो छोटे छोटे बच्चे हैं, जिनके सर से अब पिता का साया उठ चुका है।

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments