Tuesday, May 7, 2024
HomeDESHPATRAसैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 30 नवम्बर तक, 8 जनवरी...

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 30 नवम्बर तक, 8 जनवरी को होगी परीक्षा

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए जितनी ललक बच्चों में होती है, उससे ज्यादा इच्छा उनके मां-बाप की होती है कि उनका बच्चा सैनिक स्कूल में पढ़े।

सैनिक स्कूल में 6ठी से 9वीं क्लास तक बच्चों के एडमिशन के लिए एन टी ए (National Testing Agency) ने नोटिस जारी कर दिया है। इसके अनुसार, सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन या अपने स्कूल द्वारा 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए जितनी ललक बच्चों में होती है, उससे ज्यादा इच्छा उनके मां-बाप की होती है कि उनका बच्चा सैनिक स्कूल में पढ़े। इसके कई कारण हैं, सबसे पहला कि वहां मिलने वाली शिक्षा अन्य स्कूलों के मुकाबले बेहतर होती है। दूसरा यह कि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चों में अनुशासन हो और सैनिक स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन में रहना भी सिखाया जाता है। तीसरा यह कि इन स्कूलों में फीस कम होती है और सुविधा ज्यादा। यहां से पढ़ने वाले बच्चों के लिए अपना बेहतर भविष्य बनाना आसान होाता है।

कब तक कर सकते हैं सैनिक स्कूल में अप्लाई ?

सैनिक स्कूल में 6वीं से 9वीं क्लास तक बच्चों के एडमिशन के लिए एन टी ए (National Testing Agency) ने नोटिस जारी कर दिया है। इसके अनुसार, सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई 30 नवंबर तक कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट issee.nta.nic.in (aissee.nta.nic.in application 2023) पर जाना होगा और वहां जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

कब होगी सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए परीक्षा?
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए परीक्षा की बात करें तो यह 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन तरीके से ली जाएगी। इसके लिए देश के कई शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। क्लास 6 के बच्चों की प्रवेश परीक्षा 150 मिनट तक होगी और क्लास 9 के बच्चों की प्रवेश परीक्षा में उन्हें 180 मिनट दिए जाएंगे।

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए क्या पढ़ें?

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए तैयारी करने वाले छात्रों सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए। जैसे अगर आपको क्लास 6 में एडमिशन चाहिए तो फिर आपको भाषा (जिसमें हिंदी और अंग्रेजी शामिल है), गणित, इंटेलीजेंस और सामान्य ज्ञान की तैयारी अच्छी करनी होगी। वहीं अगर आप क्लास 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको गणित, इंटेलीजेंस (जिसे हम रिजनिंग के नाम से भी जानते हैं), अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान की अच्छी तैयारी करनी होगी।

कब जारी होगा सैनिक स्कूल का एडमिट कार्ड?
सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद 2 से 6 दिसंबर तक एनटीए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए समय देता है। यानि अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई हो तो इन तारीखों के बीच आप अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद लगभग 15 दिसंबर तक या उसके बाद इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments