Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ-पूजा संपन्न हो गया

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ-पूजा संपन्न हो गया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । फल्गु नदी के पूर्वी तट पर स्थित मोहल्ला विकास समिति मानपुर द्वारा छठ पूजा समिति के सौजन्य से गंगटी घाट बैजनाथ सहाय लेन पटवाटोली मोहल्ले समिति के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं घाट सफाई प्रसाद वितरण, लाइट सजावट शुद्ध पेयजल का भी व्यवस्था किया गया। बुनकर नेता दुखन पटवा ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ अपने जीवन के लिए सूर्य के प्रकाश के साथ-साथ जल एवं प्रकृति की महत्ता की याद दिलाता है। सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ-पूजा संपन्न हो गया। सूर्यदेव व छठी मईया समस्त पर्रवैतीन कि मनोरथ पूर्ण करेगें। दुनिया के सामान्य सोच को गलत साबित करता है ये अपना महापर्व। हम अक्सर कहते हैं कि जिसका उदय हुआ है उसका अस्त निश्चित है, लेकिन छठ महापर्व सिखाता है कि जो डुबता है उसका उदय भी निश्चित है। यह पर्व सहयोग एंव समर्पण के भावनाओं का संवर्धन करता है समाज में। इस मौके पर संतोष कुमार, हीरालाल, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, दुखन पटवा, जितेंद्र पटवा, मुन्ना पटवा, मुन्ना पाल, सुनील पासवान, सुजीत कुमार, सावन कुमार, टुन्ना लाल एवं अन्य भक्तगण उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments