Sunday, May 5, 2024
HomeBIHARपितृपक्ष मेला के उपलक्ष्य में गया में आठ को शब्दाक्षर काव्यांजलि का...

पितृपक्ष मेला के उपलक्ष्य में गया में आठ को शब्दाक्षर काव्यांजलि का आयोजनः डॉ. रश्मि

गया । शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि आगामी रविवार आठ अक्टूबर को शब्दाक्षर बिहार प्रदेश समिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ की देखरेख में गया की धरती पर अपने पूर्वजों के लिए तर्पण-पिंडदान को पधारे तीर्थयात्रियों के लिए एक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। यहां तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क टी स्टॉल लगाया जायेगा। डॉ रश्मि ने कहा कि उस दिन शब्दाक्षर के बैनर तले एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।
इस बीच, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बतलाया कि गाँधी-शास्त्री जयंती पर शब्दाक्षर की दिल्ली और लखीमपुर खीरी (यूपी) इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कवि सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ अम्बिका मोदी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। नीलम उपाध्याय के नेतृत्व में ‘शब्दाक्षर गीत’ गाया गया। प्रदेश साहित्य मंत्री डॉ.स्मृति कुलश्रेष्ठ ने प्रेम और श्रृंगार पर आधारित सुंदर मुक्तक पढ़े और ग़ज़लें गायीं। कवि सम्मेलन में साहिल मंसूरी, स्मिता चौहान, अशोक चावला, नीलम उपाध्याय, रमाशंकर भारती, शिखा अरोड़ा, विशाल सिंह, सीमा मंजरी, कृष्णा राजपुरोहित, डॉ अम्बिका मोदी और कवि हरेन्द्र यादव आदि ने एक से बढ़कर एक गीत, ग़ज़ल, एवं कविताओं की सुंदर प्रस्तुति दी। शब्दाक्षर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार प्रतापगढ़िया ने उम्दा ग़ज़लों से समा बांधा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्मृति कुलश्रेष्ठ ने किया। वहीं ‘शब्दाक्षर’ लखीमपुर खीरी द्वारा भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर काव्य-अनुष्ठान का आयोजन किया,, जिसकी अध्यक्षता बेनीराम अंजान ने की। बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रान्तीय महामंत्री डॉ. द्वारिका प्रसाद रस्तोगी एवं विशिष्ट अतिथि मधुकर शैदाई व पूर्व प्रधानाचार्य पब्लिक इण्टर कालेज गोला के के.के.शुक्ल रहे। आयोजन का शुभारंंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके हुआ। ‘शब्दाक्षर’ लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्ष शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ ने माल्यार्पण द्वारा सभी कवियों का स्वागत किया। गोष्ठी का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ रवि प्रताप सिंह द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश पढ़ा। बृजेश तिवारी ‘बृजेश’, सुधीर अवस्थी, श्याम मोहन मिश्र, नन्दी लाल ‘निराश, शशिकान्त मिश्र ‘शशि’, डॉ. द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, कवि शैदाई और सन्त कुमार बाजपेयी ‘सन्त’ ने। काव्य पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डाला। इसके अतिरिक्त, के.के.शुक्ल, पाल वर्मा व अमर फतेपुरी शास्त्री ने गाँधी जी और शास्त्री जी के प्रति अपने विचार-सुमन अर्पित किये। ‘शब्दाक्षर’ लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments