Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARघूस माँगने वाले का नाम बताएँ,तुरंत होगी कार्रवाई - मुख्यमंत्री ने जनता...

घूस माँगने वाले का नाम बताएँ,तुरंत होगी कार्रवाई – मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में फ़रियादी से कहा

मुख्यमंत्री दरबार में एक फरियादी ने शिकायत की - अफसर एक लाख का रिश्वत मांग रहे हैं। सीएम ने कहा कि तुरंत नाम और डीटेल बताओ एक्शन लिया जाएगा।

पटना:

बिहार में नीतीश कुमार लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार हर हफ्ते अलग-अलग विभाग की समस्याओं को सुनते हैं। वहीं मौजूद अधिकारियों को निदान का निर्देश भी देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में आपदा प्रबंधन, शिक्षा विभाग और समाजिक कल्याण विभाग की समस्याओं को सुना।

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान एक फरियादी ने कहा कि मेरे दो संतान की मौत हो गई, जब हमने मुआवजे के लिए आवेदन किया, तो अफसर एक लाख का रिश्वत मांग रहे हैं। सीएम ने कहा कि तुरंत नाम और डीटेल बताओ , एक्शन लिया जाएगा।

इसी सिलसिले में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। एक फरियादी ने कहा कि उनके दो संतान नदी में डूब कर मर गए और जब वे उसका सहायता/मुआवज़ा राशि मांगने गए , तो सम्बंधित अधिकारी एक लाख की रिश्वत मांग रहे है। इतना सुनते ही नीतीश कुमार चौंक गए और कहा कि उस अधिकारी का नाम बताइए, तुरंत अधिकारी पर कार्रवाई होगी।

इधर, जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोग कोरोना से सतर्क रहें और सावधानियां बरतें। नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। बिहार में इसको लेकर तैयारी पूरी है। बताते चलें कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments