Sunday, May 12, 2024
HomeNATIONAL6 साल के बच्चे का यह टाइम टेबल आपको बचपन की याद...

6 साल के बच्चे का यह टाइम टेबल आपको बचपन की याद दिला देगा

Time Table में पढ़ाई के लिए सिर्फ़ 15 मिनट, खेलने के लिये 1 घंटा, दादा-दादी के साथ आम खाने का समय और अन्य कई रोमांचक कार्य शामिल हैं।

हर किसी ने अपने बचपन में कोई न कोई अजीबो-ग़रीब कारनामे को अंजाम ज़रूर दिया होगा। अपने बचपन के क़िस्सों को याद कर हर कोई रोमांचित हो जाता है। बचपन होती ही ऐसी है। संसार के मायाजाल से बेफिक्र होकर अपनी मौज में ज़िंदगी जीने का अलग ही आनंद है। यदि इस पर किसी का बस चले तो वह आजीवन एक बच्चे के तौर पैर ही ज़िंदगी जीना चाहेगा। पढ़ाई और खेलकूद का ऐसा सामंजस्य की होमवर्क नहीं करने पर माँ की पिटाई भी कुछ ही पलों बाद एक अलग ही आनंद देती थी।

सोशल मीडिया पर एक बच्चे के द्वारा बनाया गया टाइम टेबल (Time Table) पोस्ट किया गया है। जिसे देखने के बाद आप अपने बचपन के दिनों में खो जाएँगे। 6 साल के एक मासूम बच्चे ने अपने दिन भर के कार्य-कलापों को समयबद्ध किया है। बच्चे के इस समय-सारणी में उसकी मासूमियत साफ़ तौर पर दिखाई दे रही है।

@Laiiiibaaaa नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया यह पोस्ट देखने के बाद आप हंसते हँसते लोट-पोट हो जाएँगे। बच्चे के द्वारा किया गया समय प्रबंधन प्रशंसनीय है। हालाँकि पूरे समय सारणी में उसने पढ़ाई के लिए सिर्फ़ 15 मिनट का समय दिया है, लेकिन जिस हिसाब से उसने अपने पूरे दिनचर्या का प्रबंधन किया है वह ज़रूर आकर्षक है, और बच्चे की प्रतिभा को दर्शाता है।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो चुका है और अब तक 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी है। लोग इस मासूम बच्चे की ‘गंभीर’ दिनचर्या को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। जहां कुछ ने कमेंट सेक्शन में अपने बचपन के दिनों को याद किया, वहीं अन्य ने लिखा कि बचपन में वे भी ऐसी दिनचर्या बनाते थे जिसमें पढ़ाई सिर्फ एक औपचारिकता होती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments