Monday, May 6, 2024
HomeDESHPATRAरांची रिवोल्ट-जनमंच की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक संपन्न

रांची रिवोल्ट-जनमंच की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक संपन्न

महिलाओं को मिले समुचित सम्मान : डॉ.महुआ माजी

रांची : सामाजिक संस्था “रांची रिवोल्ट-जनमंच” की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक शनिवार को हुई। गौरतलब है कि रांची रिवोल्ट-जनमंच जनहित के मुद्दों पर लगातार बैठक कर आम जनता की समस्या और आवाज सरकार प्रशासन तक पहुंचाने की दिशा में प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार को आयोजित बैठक का विषय “वैश्विक आपदा काल में महिलाओं एवं छात्राओं की स्थिति” पर चर्चा की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि, सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री एवं झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, डॉ. महुआ माजी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आपदा को अवसर के रूप में समझना और बदलना जरूरी है। डॉ. माजी ने दीपिका कुमारी का उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड के लिए सम्मान की बात है कि एक बच्ची ने इस आपदा को अवसर के रूप में बदल कर झारखंड का नाम देश और दुनिया में रोशन किया। डॉ. माजी ने बताया महिलाओं को उचित सम्मान मिलना चाहिए। महिलाओं से ही घर और संसार का वातावरण सुंदर सुखद और सार्थक बनता है। समाज की पहली नींव परिवार के रूप में महिलाओं से पड़ती है। महिलाओं के साथ किसी भी कार्य स्थल पर लैंगिक असमानता नहीं होनी चाहिए। उन्हें भी समान वेतन मिले और समाज में भरपूर सहयोग और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने छात्राओं की समस्या समझाते हुए कहा वर्चुअल क्लास के साथ साथ घर में काम – काज बढ़ने से काफी कठिनाई हो रही है। इसे हर परिवार को समझते हुए हमें उनका भी सहयोग करना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने किया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लें और सभी सरकारी नियम निर्देशों का पालन करें। डॉ. बब्बू ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें। सुप्रसिद्ध गायिका मृणालिनी अखौरी ने एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजय दत्त पिंटू ने किया। बैठक में सुजाता भगत, रीना सहाय, अनुपमा प्रसाद, डॉ. रीना भारती, प्रीति सिन्हा, संजय अम्बष्ठ, डॉ.अनल सिन्हा , मुकेश कंचन, प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही प्रो. विनिता सिंह, डॉ. सोनी सिंह, डॉ. राखी कुमारी, जयशंकर जयपुरियार,प्रियंका त्रिगुणैत, स्नेहा सिंह, सोनी पांडे, कुमकुम गौड़, शकुंतला सिंह, ऋषिका कुमारी, नूतन कुमारी,प्रीति दुबे, आनंद जालान, चंदन श्रीवास्तव, नदीम अख़्तर, विजय कुमार शुक्ला, पुष्पा कुमारी प्रजापति, पायल सोनी, डॉ. प्रकृति प्रसाद, साजली राणा, बुल्लू अखौरी,आलोक सिंह परमार, सुरज कुमार सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, प्रियंका कुमारी, भव्या कुमारी, श्वेता सिंह, प्रतिमा अखौरी, सुनील टोप्पो, आफताब अली समेत 85 लोगों ने भाग लिया।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments