Monday, May 6, 2024
HomeJHARKHANDअमरजीत कुमार एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोआॅर्डिनेटर मनोनीत, कांग्रेसियों ने दी बधाई

अमरजीत कुमार एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोआॅर्डिनेटर मनोनीत, कांग्रेसियों ने दी बधाई


रांची। अखिल भारतीय छात्र संगठन एनएसयूआई की राष्ट्रीय इकाई में लोकप्रिय छात्र नेता अमरजीत कुमार को राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में शामिल किया गया है। विदित हो कि अमरजीत वर्ष 2013 में एनएसयूआई से जुड़े। संगठन के लिए पूरी तन्मयता से काम करना शुरू किया। उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें वर्ष 2015 में एनएसयूआई का जिला महासचिव बनाया गया। इसके दो साल बाद एनएसयूआई के पदधारियों का चुनाव हुआ। इसमें अमरजीत प्रदेश सचिव चयनित किए गए। इस दौरान संगठन के लिए वह समर्पित भाव से जुटे रहे। संगठन के कार्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए छात्र हित के प्रति उनका समर्पण देखकर उन्हें राष्ट्रीय इकाई में राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में शामिल किया गया। छात्रों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में वह सतत प्रयासरत रहते हैं। इसके अलावा सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना, पीड़ितों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाना उनकी दिनचर्या में शुमार है।
संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक मनोनीत किए जाने पर अमरजीत कुमार ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से मुझे इस काबिल समझते हुए जिम्मेवारी सौंपी गई है, इस पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को धन्यवाद दिया और उनके विश्वास पर खरा उतरने की बात कही।
झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने अमरजीत को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के छात्रों की मांगों को राष्ट्रीय पटल पर रखने में अब और भी आसानी होगी।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राकेश किरण महतो, आलोक दुबे, युवा कांग्रेस के प्रवक्ता उज्ज्वल प्रकाश, एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी प्रशांत तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी, महासचिव राजीव सहित अन्य कांग्रेस जनों ने अमरजीत को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments