Friday, May 3, 2024
HomeBIHARअन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस समारोह प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन...

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस समारोह प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया। शहर के बाईपास रोड खटकाचक में स्थित एक रिसॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन के दरम्यान ही अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया गया जिसमें दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे कार्यकर्ताओं एवं प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी व भगवती सीता की तस्वीर पर माल्यार्पण करके हुआ। उपस्थित अहिप अधिकारियों व गणमान्य अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। बतौर मुख्य अतिथि गया कॉलेज के हिंदी विभाग के आचार्य प्रो गोलोक बिहारी श्रीवास्तव, बतौर विशिष्ट अतिथि अहिल्याबाई होल्कर मंच गया के महासचिव काशीनाथ जी, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, ओजस्विनी की जिलाध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, अहिप के जिला संयोजक ऋषिकेश गुर्दा एवं जिला अध्यक्ष शिवलाल टईया मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्याध्यक्ष मुक्तामणि ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के स्थापना के मूल उद्देश्यों की चर्चा करते हुए विगत वर्ष किए गए रचनात्मक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिला संयोजक ऋषिकेश गुर्दा ने कहा कि अहिप के सभी सदस्य सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं। हमारी कोशिश होगी कि यह संगठन एक वटवृक्ष की तरह मजबूत बने। ओजस्विनी की जिला अध्यक्षा डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि हम सभी मानवतावादी सिद्धांत पर आधारित हिंदू धर्म तथा भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु प्रयासरत रहें। 24 जून 2018 को अहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना के पीछे मूल उद्देश्य श्री राम मंदिर निर्माण, गौरक्षा आदि विषयों केंद्र बनाकर हिंदुओं को संगठित तथा जागरूक करना था। ओजस्विनी अध्यक्षा ने जिले में ओजस्विनी, राष्ट्रीय महिला परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के बढ़ते प्रभाव पर खुशी जताते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं समारोह के मुख्य अतिथि गोलोक नारायण श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने अहिप अधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम की सफलता पर हार्दिक बधाई दी। प्रशिक्षण वर्ग के सफल समापन पर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री महावीर जी एवं बिहार -झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल कुमार ने हार्दिक प्रसन्नता जताई। उन्होंने हिंदू हेल्पलाइन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिलों में संगठनात्मक मजबूती हेतु कई महत्वपूर्ण टिप्स बताए। महावीर जी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक लिया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बौद्धिक और शारीरिक प्रशिक्षण के तहत योगासन, प्राणायाम, निशानेबाजी, आत्म रक्षार्थ करतब, अखाड़ा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला मंत्री राम कुमार बारिक, राजू भैया, ओजस्विनी की जिला महामंत्री शिल्पा साहनी, मंत्री अमीषा भारती, कोषाध्यक्ष प्रतिज्ञा कुमारी, हिंदू हेल्पलाइन अध्यक्ष विशाल कुमार बारिक, महानगर अध्यक्ष रतन गायब, नितिन उपाध्याय, सरिता देवी, मधु शर्मा, शीतल कुमारी, प्रकाश कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments