Saturday, April 27, 2024
HomeBIHARएमयू के इंटर कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट-2022 में जीबीएम कॉलेज की काजल को...

एमयू के इंटर कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट-2022 में जीबीएम कॉलेज की काजल को रजत पदक, प्रधानाचार्य ने खेलकूद में छात्राओं की सतत उपलब्धियों पर जतायी खुशी

अमरेन्द्र कुमार
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की छात्रा काजल कुमारी ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज कुश्ती टूर्नामेंट-2022 (महिला वर्ग) में द्वितीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक जीबीएम कॉलेज के नाम कर लिया। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह-मीडिया प्रभारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि सोमवार 5 दिसंबर को कॉलेज की खेलकूद प्रभारी डॉ. पूजा राय तथा शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार के संरक्षण में कॉलेज की छात्रा काजल कुमारी तथा पुष्पांजलि कुमारी सत्येन्द्र नारायण सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद गयी थीं, जहाँ सुश्री काजल कुमारी को कुश्ती में सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बतलाया कि आगामी 10 दिसंबर को गया कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट-2022 में भी जीबीएम कॉलेज की सक्रिय प्रतिभागिता रहेगी। कॉलेज की छात्राओं के सभी खेलों में दिन-प्रतिदिन बेहतर होते प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने कहा कि हमारी छात्राओं में हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की होड़ लगी हुई है, जो महाविद्यालय के सुनहले भविष्य का सूचक है। हमारी छात्राओं ने लगभग हर खेल में, जिनमें उनकी प्रतिभागिता रही, कोई न कोई स्थान प्राप्त किया ही है। छात्राओं की खेलकूद में निरंतर बढ़ती रुचि तथा मिलती हुई सफलताओं पर खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय के अलावा प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ शगुफ्ता अंसारी, पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ अमृता घोष, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ बनिता कुमारी, डॉ शिल्पी बनर्जी, प्यारे माँझी, प्रीति शेखर, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ बनिता कुमारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने हार्दिक प्रसन्नता जतायी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments