Wednesday, May 8, 2024
HomeDESHPATRAएलबीएस पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

एलबीएस पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

मेदिनीनगर : नावाहाता, मेदिनीनगर स्थित एलबीएस पब्लिक स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें महिला सशक्तिकरण से संबंधित कई विंदुओ को प्रस्तुत किया गय। प्रेस वार्ता के दौरान प्रिंसिपल अमृत कौर ने बताया कि अभी भी समाज में कुछ बुराइयां हैं जो महिलाओं को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने से रोक रही है जिसको जड़ से मिटाने की नितांत आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि महिला या पुरुष सभी को समान अधिकार दिया जाना चाहिए तभी समाज व राष्ट्र का संतुलित विकास संभव है । वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के कोऑर्डिनेटर अमित गुप्ता ने बताया कि महिला ही सृष्टि निर्माता है । साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं ने हरेक क्षेत्र में कीर्तिमान हासिल कर अपने अदम्य साहस और अथक परिश्रम के आधार पर विश्व स्तरीय अपनी पहचान बनाई है । वहीं शिक्षक सह आईएएस अस्पिरेंट सागर कुमार ने इतिहास का आइना दिखाते हुए महिलाओं के शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा कई अन्य स्तर के विकास को दिखाया । उन्होंने बताया कि महिलाएं इस सृष्टि में सबसे ज्यादा सहनशील होती है । उन्होंने सावित्रीबाई फुले जैसे व्यक्तित्व से छात्राओं को प्रेरणा लेने की बात कही। विचार गोष्ठी के समापन के बाद प्रिंसिपल अमृत कौर के निर्देशानुसार कॉर्डिनेटर अमित गुप्ता ने उपस्थित छात्राओं को एक दिवसीय प्रिंसिपल बनने को आमंत्रित किया। फर्स्ट कम फर्स्ट गेट के आधार पर छात्रा इशिका सिन्हा को एकदिवसीय प्रिंसिपल नियुक्त किया गया। नव नियुक्त प्रिंसिपल इशिका सिन्हा ने प्रिंसिपल बनने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे अपना सौभाग्य बताया एवं पदभार संभालते ही स्टूडेंट एवम् शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए । इस मौके पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल एन के पाठक, शिक्षक पी डी विश्वकर्मा, श्याम सिंह, इरशाद अंसारी, चंदन, शिक्षिका शीला चौधरी, चंचला ,अलका, रूपाली, पूनम,अर्चना, रेखा , शालिनी तथा अन्य सहित सभी स्टूडेंट्स उपस्थित थे ।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments