Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARजल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेयर, डिप्टी मेयर...

जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त देखने पहुंचे

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। शहर के पंतनगर, अशोक विहार सहित अन्य कॉलनी में सोमवार को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगपर आयुक्त सावन कुमार देखने पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने विष्णु श्मशान घाट के पास मनसरवा नाला के निकासी के पास जेसीबी मशीन लगाया गया है, ताकि पानी की धारा कहीं से रुके नहीं। उसके बाद उन्होंने नारायणी पुल के पास जेसीबी मशीन लगाया गया है। जल जमाव के पानी की कम किया जाए, इसके लिए बाईपास के पास भी एक जेसीबी मशीन से कटाव कर पानी को निकाला जा रहा है। इस संबंध में नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि मनसरवा नाला से दिक्कत कहीं नहीं है, पूर्व में सफाई पूरी तरह हुई है। उन्होंने बताया कि बोधगया क्षेत्र से सटा हुआ दुबहल पंचायत की ओर से पानी इन क्षेत्रों में आ रहा है। बेलवा ताड़ व वीर सिंह कॉलनी के पास से 15 फिट आहार टूट जाने के कारण मनसरवा नाला से पानी शहर की ओर आ रहा है। जिसके कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है और इन दिनों भारी बारिश भी हुई है। जल्द ही यह क्षेत्रों से पानी निकाल दिया जाएगा। युद्ध स्तर से कार्य की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments