Saturday, April 27, 2024
HomeDESHPATRAसीएमपीडीआई में "तनाव प्रबंधन से आनंदमय जीवन शैली" विषयक दो दिवसीय कार्यशाला...

सीएमपीडीआई में “तनाव प्रबंधन से आनंदमय जीवन शैली” विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

देशपत्र डेस्क
रांची। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने ‘‘तनाव प्रबंधन से आनंदमय जीवनशैली’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन शनिवार को किया। सीएमपीडीआई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस दो-दिवसीय कार्यशाला आयोजन भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्था (आईआईवाईएम), यशोधरा नानक धाम मुरथल, हरियाणा के सहयोग से कॉलोनी परिसर स्थित रबीन्द्र भवन में 2 से 3 अप्रैल, प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक किया जा रहा है। मौके पर मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि आज की दुनिया परफॉरमेंस, प्रतिस्पर्द्धा और परफेक्शन पर जोर देती है। ये सभी कारक तनाव बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाती है। अक्सर, तनाव से होने वाले नुकसान को कम करके आंका जाता है। यह एक सामान्य सामाजिक घटना है जिसकी जांच और मूल्यांकन बारिकी से किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भौतिकवादी आराम एवं सुविधा के अलावा, आंतरिक शांति, संतुष्टि, प्रसन्नता और संतुलन बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसका हमें प्रयास करना चाहिए। खुशियों को खोजने की कोशिश करते रहना चाहिए और खुशी के छोटे-छोटे पलों को संजोना चाहिए। इसलिए, प्रत्येक मनुष्य का पहला और सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य कार्य, विश्राम, आराम और स्मरण अथवा ध्यान या पूजा का एक निर्धारित तरीके से ‘‘एक आदर्श संतुलन’’ बनाकर ‘‘आनंदमय जीवन को मनाने का’’ होना चाहिए, जिससे पूर्ण आनंद प्राप्त हो सके। यही जीवन की आवश्यक प्रकृति और सार है।

उद्घाटन सत्र में भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्था (आईआईवाईएम) के राजीव कुमार नायर (ज्ञानामृतजी) ने एक सफल और शांतिपूर्व जीवन जीने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण, कृतज्ञता एवं आत्म-प्रेरणा आदि पर जोर दिया।

आईआईवाईएम के मोटिवेशनल ट्रेनर/आचार्य श्री अमरेश ने व्यक्तिगत विकास के लिए विचार प्रक्रिया, आत्मनिर्णय और आत्मनिर्णय में निवेश और विभिन्न गुणों पर जोर दिया

आईआईवाईएम के निदेशक एवं बीसीसीएल के पूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एके सिंह ने स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक कल्याण पर जोर दिया।
कार्यशाला में महाप्रबंधक / विभागाध्यक्षगण, अधिकारी/कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य और सीएमपीडीआई के आसपास के निवासी शामिल हुए। उक्त जानकारी महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments