Thursday, May 2, 2024
HomeDESHPATRAसभी इमामबाड़ों, अखाड़ो में नियाज फातिहा के बाद खड़े किए जाएंगे मुहर्रम...

सभी इमामबाड़ों, अखाड़ो में नियाज फातिहा के बाद खड़े किए जाएंगे मुहर्रम का निशान

जुलूस इस वर्ष नही निकाले जाएंगे: अकिलुर्रह्मान


रांची: सेंट्रल मुहर्रम कमिटी रांची, धौताल अखाड़ा, इमाम बख्श अखाड़ा रांची का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मधुबन मार्किट कैफे मुगल में हुआ। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मो महजूद, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकिलुर रहमान ने कहा कि इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हए मुहर्रम का जुलूस नही निकालने का निर्णय लिया गया है। धौताल अखाड़ा, इमाम बख्श अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ो के खलीफा को निर्देशित किया जाता है कि सभी अपने अपने इमामबाड़ों, अखाड़ो में किसी भी प्रकार का खेल प्रदर्शन नही करेंगे। सभी इमामबाड़ों, अखाड़ो एवं कर्बला में सोसल डिशटेन्स के साथ सिर्फ और सिर्फ नेयाज फातेहा कर निशान खड़े किए जायेगें एवं सरकारी गाईड लाइन का पालन किया जाएगा। ताकि आपसी सदभाव एवं भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाया जा सके। मुहर्रम की पहली तारीख 10 अगस्त को धौताल अखाड़ा, रांची के मुख्य इमामबाड़ा महावीर चौक अपर बाजार में रात्रि 8 बजे नियाज फतेह के बाद छोटा निशान खड़ा किया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए इस बार सरकारी निशान महावीर चौक में खड़ा नही किया जाएगा।
मुहर्रम के पांचवी को सेन्ट्रल स्ट्रीट हिंदपीढ़ी में इमाम बख्श अखाड़ा, रांची के मुख्य इमामबाड़े में रात्रि 9 बजे नेयाज फातेहा के बाद निशान खड़े किए जायेगें। इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों के इमामबाड़ों, अखाड़ो में नेयाज फातेहा के बाद निशान खड़े किए जाएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सरकारी गाईड लाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। इस मौके पर धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मो महजूद, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकिलुर्रह्मान, उपाध्यक्ष आफताब आलम, उप सचिव आदिल रशीद, संयुक्त सचिव मो तौहीद, उपाध्यक्ष हाजी मासूम गद्दी, उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, सह सचिव गुलाम रसूल, उप खलीफा रोजन गद्दी, संयुक्त सचिव मो शफ़ीक़, कमांडर मो हुसैन, सरपरस्त हाजी इस्लाम, सरपरस्त हाजी रब्बानी, सरपरस्त हाजी साहब अली, सह सचिव अबुल कलाम, धौताल कोषाध्यक्ष जमील गद्दी आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments