Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAदर्दमारा बिहार - झारखण्ड बोर्डर से अवैध पेट्रोल व डीजल लोड मैजिक...

दर्दमारा बिहार – झारखण्ड बोर्डर से अवैध पेट्रोल व डीजल लोड मैजिक गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर के समीप से हाइवा पेट्रोलिंग 3 में पदस्थापित ए एस आई सच्चिदानन्द सिंह ने अवैध पेट्रोल व डीजल लोड एक मैजिक गाड़ी बरामद की है। जिस पर कोविड19 के उल्लंधन का प्राथिमिकी दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में एएसआई द्वारा दर्शाया गया है की 30 अप्रैल की संध्या डियूटी में सशस्त्र बल के साथ दर्दमारा बिहार – झारखण्ड बोर्डर पर तैनात थे। इसी बीच समय करीब 12: 10 बजे मध्यरात्रि में गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग का मैजिक गाड़ी संख्या – जेएच15 डव्लू 0716 पर अवैध रूप से डीजल एवं पेट्रोल देवघर के सोरेन पेट्रोल पम्प से लेकर खुदरा बिक्री हेतू बांका ( बिहार ) के तरफ ले जाने वाला है ।

इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सशस्त्र बल के साथ दर्दमारा बिहार – झारखण्ड बोर्डर पर चेकिंग प्रारम्भ की । इसी बीच करीब 1 बजे रात्रि को गिधनी की ओर से एक लाल रंग का मैजिक गाड़ी संख्या – जेएच15डब्लू- 0716 तेजी के साथ आ रही है । जिसे रूकने का ईशारा करने पर चालक द्वारा मेजिक गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस बल के सहयोग से उक्त मैजिक गाड़ी को चालक के साथ पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा गाड़ी का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त मैजिक गाड़ी में कुल छोटा – बड़ा प्लास्टीक का 28 डब्बा है जिसमें डीजल और पेट्रोल भरा हुआ है । उक्त वाहन के चालक से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम भवेश कुमार यादव , उम्र – 21 वर्ष , पिता – शम्भू यादव , साo – हबड़ीडीह , थाना – कटोरिया , जिला – बांका ( बिहार ) तथा गाड़ी मालिक का नाम कयूम अंसारी , पिता – खमीर अंसारी , सा0 – असनाडीह , थाना – कटोरिया , जिला – बांका ( बिहार ) बतलाया। मैजिक पर लदे डीजल एवं पट्रोल के सम्बन्ध में बताया गया कि उक्त डीजल एवं पेट्रोल देवघर के रांगा स्थित सोरेन पेट्रोल पम्प से खरीदकर कटोरिया बांका ( बिहार ) खुदरा बिक्री हेतू ले जा रहे हैं । चालक के द्वारा पेट्रोल पम्प का रसीद उपलब्ध कराया गया जिसके अवलोकन से यह ज्ञात हुआ कि उक्त मैजिक गाड़ी पर लदे प्लास्टीक के कुल छ : डब्बा में 404 . 29 लीटर डीजल एवं कुल 22 डब्बा में 588 . 77 लीटर पेट्रोल है । इसी बीच एक स्कॉर्पियो गाड़ी आयी जिसमें से एक व्यक्ति उतरते हुए अपने आप को सोरेन पेट्रोल पम्प का मालिक विकास बताया तथा बोला कि इस गाड़ी में उनके पेट्रोल पम्प से ही डीजल और पेट्रोल जा रहा है , छोड़ दिजीए । पुलिस द्वारा उनसे कहा गया कि इस तरह से खुदरा डब्बा में लॉक डाउन के दौरान डीजल और पेट्रोल बेचने का आदेश है तो दिखाएं। इतना सुनते ही वह वहाँ से अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर भाग गया। गिरफ्तार चालक के द्वारा यह भी बताया गया कि ये पूर्व में भी कई बार इसी पेट्रोल पम्प से डीजल एवं पेट्रोल खरीदकर बिकी हेतू बिहार के कटोरिया में ले गया हैं, क्योंकि झारखंड से बिहार राज्य में डीजल एवं पेट्रोल का कीमत ज्यादा है । तत्पश्चात् पकड़ाये चालक भवेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर बरामद मैजिक गाड़ी संख्या – जेएच 15 डब्लू 0716 एवं उस लदे डीजल एवं पेट्रोल सहित जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया । उसके बाद ड्राइवर, मालिक सहित पेट्रोल पंप संचालक विकास के विरुद्ध जसीडीह थाना में प्राथिमिकी दर्ज की गई और ड्राइवर को जेल भेज दिया गया।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments