Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARनक्सल प्रभावित क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए 159 सीआरपीएफ ने...

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए 159 सीआरपीएफ ने बांटे कंबल

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। 159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के द्वारा अति नक्सल प्रभावितछकरबंधा/लुटुआ क्षेत्रों में ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया। 159 बटालियन सीआरपीएफ गया जिला के अति संवेदनशील तथा सुदूरवर्ती इलाकों में तैनात
है तथा नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ जनहित के कार्यों में भी उत्कृष्ट भूमिका निभा रही है। 159 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा अति नक्सल प्रभावित एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गहन अभियान चलाकर गरीब असहाय बुजुर्ग व्यक्ति एवं दिव्यांग ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।इसी कड़ी में कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशन में समीर कुमार
राव डिप्टी कमांडेंट, अंबर घोष उप कमांडेंट, दिलीप कुमार सहायक कमांडेंट, विनोद कुमार सहायक कमांडेंट एवं अर्पण सहायक कमांडेंट के छकरबंधा, लुटुआ ढकपहाड़ी , तारचूआ,सखूआही, मोहराव, मुरैयनियां, पगाते, बाराटांग बराटांड ,डुमरी चौथी , नागोवार , एकरुपईवा, असुराईन , क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गरीब, असहाय जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच भीषण ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया । इस संदर्भ में 159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट कमलेश सिंह ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश सुरक्षा बल और आम जनता के फासले को कम कर मधुर संबंध को विकसित करना है। ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित कर विकास में भागीदारी को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या के कारण वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है।नक्सलियों के खौफ और दशहत के कारण यह क्षेत्र सरकार के विकास की नीतियों से वंचित था। स्थानीय लोगों में भय एवं डर का माहौल था। परंतु सीआरपीएफ कैंप लगने के बाद क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों में तेजी आई है। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस जनहित कार्य के लिए काफी सराहना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments