Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARअपने ही पिता से मांगी रंगदारी, पिता ने जान का ख़तरा बताया

अपने ही पिता से मांगी रंगदारी, पिता ने जान का ख़तरा बताया

थाने में दिए आवेदन में रणधीर सिंह ने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र हमसे दस लाख रुपये का रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर हमारे साथ मारपीट किया।

भागलपुर:

जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव के निवासी रणधीर प्रसाद सिंह ने अपने बड़े बेटे विकास कुमार उर्फ बिट्टू सिंह के विरुद्ध थाने में आवेदन दिए हैं। थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र हमसे दस लाख रुपये का रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर हमारे साथ मारपीट किया। मेरे गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया है।मुझे उससे जान का ख़तरा है। अपनी सुरक्षा को लेकर थाने में आवेदन दिए हैं। 

बताया गया कि रणधीर प्रसाद सिंह को अनुकंपा पर बोकारो में नौकरी लगा और अब वह रिटायर हो गए है। बड़ा पुत्र विकाश कुमार जो की दस साल पूर्व ही भारत सरकार के आर्मी नौकरी से रिजाइन मार कर अपने घर में ही रह रहा था। विकास कुमार शादीशुदा है। इनको एक पुत्र एवं एक पुत्री है। जो कि बोकारो में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा  है। दूसरा पुत्र चंदन भी शादीशुदा है। ये अपने माता पिता के साथ ही रहता है। तीसरी संतान पुत्री है जिनका सहरसा जिला में शादी हो चुकी है। 

संपत्ति बंटवारा बना विवाद की वजह

बड़ा पुत्र विकास कुमार उर्फ़ बिट्टु सिंह संपत्ति का बँटवारा नहीं किए जाने के कारण परिवार से नाराज़ चल रहा था। कई बार अपने छोटे भाई से जमीन जायदाद का बंटवारा करने को कहा था। लेकिन पिता के द्वारा बटवारा नहीं करने से पिता और पुत्र में बात इतनी बढ़ गई की स्कॉर्पियो से ललमिटिया जा रहे माता पिता से लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसी क्रम में झगड़े के दौरान बड़े पुत्र ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments