Sunday, April 28, 2024
HomeCRIMEबहुचर्चित रूपा तिर्की हत्याकांड मामले में सब इन्स्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया गिरफ़्तार।

बहुचर्चित रूपा तिर्की हत्याकांड मामले में सब इन्स्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया गिरफ़्तार।

सब इन्स्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया द्वारा स्व0 रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया जिसके कारण रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

साहेबगंज महिला थाना प्रभारी,रूपा तिर्की, अपने सरकारी आवास में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । इस संदर्भ में बोरियो (जिरवाबाड़ी) थाना यू0डी0 काण्ड सं0-09/2021 दिनांक-03.05.2021 दर्ज किया गया था। उक्त यू०डी०काण्ड की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट कार्यपालक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में तैयार किया गया एवं शव का अन्त्यपरीक्षण दण्डाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड के द्वारा विडियोग्राफी कराते हुए कराया गया। उपर्युक्त बातें पुलिस अधीक्षक (साहेबगंज) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया।

रूपा तिर्की ने की थी आत्महत्या

साहेबगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्त्यपरीक्षण प्रतिवेदन तीन सदस्यीय चिकित्सक एवं दण्डाधकरी के संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध कराया गया है जिसमें रूपा तिर्की की मृत्यु का कारण ” Asphyaxia due to Hanging” बताया गया जिससे स्पष्ट हुआ कि स्व0 रूपा तिर्की की हत्या नहीं हुई थी बल्कि यह आत्महत्या का मामला है।

पाँच सदस्यीय जॉच दल गठित की गयी थी

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),साहेबगंज के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय जॉच दल गठित की गयी जिनके द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जॉच प्रतिवेदन समर्पित करते हुए मंतव्य दिया गया कि सब इन्स्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया द्वारा स्व0 रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया जिसके कारण रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या के लिए प्रथम दृष्टया शिव कुमार कनौजिया जिम्मेवार पाया गया। स्व. रूपा तिर्की के परिवार द्वारा उठाए विन्दु/आरोप के संबंध में जॉच के क्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पु0अ0नि0 मनीषा कुमारी, पु0अ0नि0 ज्यत्सना कुमारी एवं पंकज मिश्रा की इस घटना में संलिप्तता/संभागिता/षडयंत्र रचने के विन्दु पर कोई साक्ष्य अभी तक नहीं पाया गया है। अब तक के उपलब्ध तथ्यों के आधार पर यह प्रतिवेदन समर्पित किया जा रहा है। जाँच जारी है। घटना का कारण स्व0 रूपा तिर्की का निजी एवं व्यक्तिगत पाया गया है । जिसकी पुष्टि अब तक के उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हुई है एवं इसके लिए जबावदेह शिव कुमार कनौजिया के विरूद्ध रूपा तिर्की द्वारा आत्महत्या किये जाने से संबंधित दर्ज बोरियो (जिरवाबाड़ी) थाना यू0डी0 काण्ड सं0-09/2021 दिनांक-03.05.2021 के अनुसंधानकर्ता पु0नि0 राजेश कुमार, राजमहल प्रभाग (साहेबगंज) के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर बोरियो (जिरवाबाड़ी) थाना कांड सं0-127/21 दिनांक-09.05.2021 धारा 306 भा0द0वि0 के अन्तर्गत काण्ड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्त शिव कुमार कनौजिया को गिरफतार कर दिनांक-09.05.2021 को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया जा रहा है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments