Monday, April 29, 2024
HomeNATIONALमहीने में 12वीं बार फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में क्या...

महीने में 12वीं बार फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में क्या चल रहे हैं दाम जानें…

इस महीने में 12वीं बार ईंधन के दामों में वृद्धि की गई है. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.104 के पार पहुंचा पेट्रोल।

रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ. शनिवार को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. ताजा बढ़ोतरी के बाद, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 93.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 84.07 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

पेट्रोल 17 पैसे महंगा हुआ जबकि डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई. इससे, पहले शनिवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इस महीने में 12वीं बार ईंधन के दामों में वृद्धि की गई है. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

तेल विपणन कंपनी आइओसीएल के मुताबिक, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 99.49 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 91.30 रुपये हो गई है. मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के करीब पहुंचने को है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 93.27 रुपये और 86.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. चेन्नई में पेट्रोल 94.86 रुपये लीटर और डीजल 88.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

104 के पार पहुंचा पेट्रोल 
पेट्रोल की कीमतें पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 100 रुपये के स्तर को पार कर गई हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है, जो देश में सबसे अधिक है. स्थानीय करों और मालभाड़े के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर रहता है.

आपके शहर में क्या चल रहे हैं दाम जानें 

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments