Monday, May 6, 2024
HomeDESHPATRAरांची पब्लिक स्कूल में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 132 लोगों ने लिया टीका

रांची पब्लिक स्कूल में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 132 लोगों ने लिया टीका

रांची: राजधानी के हिन्दपीढ़ी स्थित रांची पब्लिक स्कूल में रविवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। स्कूल के सचिव मो.तौहीद के प्रयास और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित टीकाकरण शिविर में 132 लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया। रांची पब्लिक स्कूल के सचिव, समाजसेवी सह सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद ने हिंदपीढ़ी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को वेक्सिनेशन के लिए जागरूक किया। पिछले रविवार को वेक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था। कैम्प में आये लोगों को बताया गया कि कोविड-19 को हराना है, स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो वैक्सीन जरूर लगवायें। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शबनम परवीन और झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि जब रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों से नाम, मोबाइल नंबर मांगते हैं, उस वक़्त बहुत कम लोग रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। जिस दिन कैम्प लगता है, उस दिन भीड़ उमड़ जाती है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रहें है। इस मौके पर सरफ़राज़, मो. शमशाद, मो. जियाउल्ला, मोहन सहित अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments