Saturday, April 27, 2024
HomeDESHPATRAराजधानी में अत्याधुनिक सुविधायुक्त रांची पैथोलॉजी सेंटर का हुआ उद्घाटन

राजधानी में अत्याधुनिक सुविधायुक्त रांची पैथोलॉजी सेंटर का हुआ उद्घाटन

बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना लक्ष्य: सैयद फराज


रांची। राजधानी के मेन रोड पर अवस्थित अनवर आर्केड (विश्वकर्मा मंदिर लेन) में बुधवार को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रांची पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड राज्य हज कमिटी के सदस्य मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, प्रसिद्ध हर्ट स्पेशलिस्ट डॉ.एसटी अहमद व डॉ. शमीम हैदर ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्टअतिथि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के सीईओ डॉ. इकबाल हुसैन, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव, डॉ. नेहा जायसवाल, महिला चिकित्सक डाॅ. रूमाना रहमान, डॉ. एमके अनवर, डॉ.आसिफ इकबाल, प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ. एम हसनैन, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. तालिब इकबाल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. रवि शेखर सिंह, फिजियोथेरेपी डॉ. नौशाद आलम, महिला चिकित्सक डॉ.अनुपमा महली, डॉ. फरहान.खान, डॉ. एसके प्रसाद उपस्थित थे। डेंटल सर्जन डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रांची पैथोलॉजी सेंटर के उद्घाटन के साथ अब राजधानी के लोगों को डेंटल चिकित्सा की सारी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। दांत से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का इलाज टेढ़े मेढ़े दांतो का इलाज फिक्स तार के द्वारा जबड़े को जोड़ना आदि सभी प्रकार का इलाज यहां उपलब्ध होगा। वहीं, डॉ. रवि शेखर सिंह ने कहा कि यहां पर सुपर स्पेशलाइजेशन न्यूरोलॉजी एंड डेवलपमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी। जहां बच्चों के छोटे से छोटे रोग से लेकर किसी भी तरह की समस्या के इलाज की व्यवस्था उपलब्ध होगी। रांची पैथोलॉजी सेंटर में सहयोग सैयद सुरूर अनवर उर्फ ताबिश द्वारा किया गया। वहीं निदेशक सैयद फ़राज़ अब्बास और आशिया हसन ने बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लेते हुए आये हुए सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। सैयद फ़राज़ अब्बास ने कहा कि इस सेंटर में सभी मशीन स्वचालित हैं, जिससे कम खर्चे में उच्च गुणवत्ता के साथ विश्वसनीय जांच रिपोर्ट उपलब्ध होगी। वहीं, मुख्य अतिथि मौलाना तहजिबुल हसन रिज़वी ने कहा कि स्वस्थ इंसान ही अच्छा नागरिक और समाज व देश के लिए उपयोगी सिद्ध होता है। जब मनुष्य स्वस्थ होगा तो वह अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकेगा। हर इंसान को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना चाहिए। उद्घाटन के मौके पर यूनुस रज़ा, मसूद हसन, अक़ीलुर्रह्मान, रिज़वान हैदर, रंजन कुमार, अंकिता कुमार, डॉली महतो, पीएन ओझा, अजय कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments