Tuesday, April 30, 2024
HomeDESHPATRAराजधानी रांची में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन सात फरवरी...

राजधानी रांची में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन सात फरवरी से

बंगलादेश, अफगानिस्तान, ईरान व थाइलैंड सहित आठ देशों और 18 राज्यों के स्टाॅल होंगे आकर्षण का केंद्र राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों के लगेंगे स्टाॅल

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 16 फरवरी तक मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। फेयर की तैयारियों को लेकर बुधवार को चैंबर भवन में प्रेसवार्ता की गई । प्रेस को संबोधित करते हुए चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि 7 फरवरी को संध्या 5 बजे राज्यपाल द्वारा ट्रेड फेयर का उद्घाटन किया जायेगा। फेयर में 10 वातानुकूलित पेवेलियन निर्मित किये गये हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस फेयर में 8 देश और 18 राज्य सरकार के अलावा जीएसटी , आयकर विभाग के स्टॉल भी लगाये जायेंगे । कई विदेशी देशों , कारपोरेट कंपनियों , सरकारी मंत्रालयों / विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों , व्यापारिक घरानों और विश्व भर के व्यापारियों की उत्साहवर्द्धक सहभागिता ने इसे वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया है । पहली बार इस फेयर में 400 स्टॉल लग रहे हैं । एनएसआईसी द्वारा एससी / एसटी उद्यमियों को मुफ्त में स्टॉल लगाने का सहयोग दिया जा रहा है । एमएसएमई से निबंधित लघु उद्योगों को स्टॉल के लिए सब्सिडी दी जा रही है । उन्होंने बताया कि न्यूक्लियस मॉल इस मेले के मुख्य प्रायोजक हैं। मेले को पूर्णरूपेण प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास किया जायेगा। दस दिवसीय इस मेले में जीएसटी , स्टार्टअप्स , महिला उद्यमिता , आयकर सहित अन्य विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम व कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। मेले की इंट्री फी 30 रू.है। चैंबर के सदस्य अपना पहचान पत्र ( चैंबर द्वारा निर्गत ) दिखाकर मुफ्त में इंट्री ले सकते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि देश के कई बड़े शहरों में वृहत स्तर पर ऐसे मेलों का आयोजन होता है , तो झारखण्ड में क्यों नहीं । फेडरेशन चैंबर के इस प्रयास से देश में झारखंड का गौरव बढ़ेगा । जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के चेयरमेन प्रकाश शाह ने कहा कि 8 देश और 18 राज्यों ने मेले में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है । ईरान , अफगानिस्तान , बंग्लादेश , थाईलैंड देश के अलावा एनएसआईसी के 35 स्टॉल , झारखण्ड सरकार के 25 स्टॉल , एमएसएमई के 20 स्टॉल इस फेयर में लगेंगे । मेले की सफलता में राज्य सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है । होम एंड डेकोर , लाईफस्टाइल , फर्नीचर , विद्युत , इंटिरीयर , रेडीमेड गारमेंट के अलावा 50 हजार से अधिक यूनिक उत्पादों का प्रदर्शन इस फेयर में होगा । जीएसटी और आयकर विभाग के स्टॉल पर करदाताओं को जागरूक करने के साथ ही समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित कराया जायेगा । क्रेडाई के अध्यक्ष कुमुद झा ने कहा कि मेले में होम एण्ड डेकोर के उत्पादों का प्रदर्शन क्रेडाई द्वारा किया जा रहा है । जेटा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि जेटा के एनर्जिया पेवेलियन में जिन उत्पादों से लोग अनभिज्ञ हैं , स्वीच से लेकर ऑटोमेशन तक के उत्पाद उपलब्ध होंगे । बिल्डर एसोसियेशन के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि राज्य में सरकार गठन के उपरांत पहली बार वृहद् स्तर पर इस फेयर का आयोजन हो रहा है , जिससे राज्य की प्रगतिकात्मक छवि का प्रदर्शन कराया जायेगा । ट्रेड फेयर उप समिति चेयरमेन प्रवीण लोहिया ने फेयर की सफलता में जिला पुलिस प्रशासन , रांची नगर निगम , अग्निशमन विभाग की ओर से फेडरेशन चैंबर को मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । मौके पर चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी के अलावा , सह सचिव विकास विजयवर्गीय , मुकेश अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , ट्रेड फेयर उप समिति चेयरमेन प्रवीण लोहिया , जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स की ओर से प्रकाश शाह , चिद्रुप शाह , बिल्डर एसोसियेशन के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल , केडाई अध्यक्ष कुमुद झा , जेटा अध्यक्ष पंकज चौधरी , विवेक अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments