Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARराष्ट्रीय सनातन योद्धा संघ परिवार एवं धर्म यात्रा महासंघ (विश्व हिंदू परिषद)...

राष्ट्रीय सनातन योद्धा संघ परिवार एवं धर्म यात्रा महासंघ (विश्व हिंदू परिषद) कार्यकर्ताओं के द्वारा हिन्दू नववर्ष आगमन की पूर्व संध्या रंगोली एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया

गया । राष्ट्रीय सनातन योद्धा संघ परिवार एवं धर्म यात्रा महासंघ (विश्व हिंदू परिषद)के कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंदू वर्ष हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर विक्रम संवत २०८०चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की आगमन की पूर्व संध्या एक भव्य कार्यक्रम आयोजन कर रंगोली एवं दीप प्रज्ज्वलित कर गया जी एवं मानपुर के अनेकों क्षेत्रों में कार्यक्रम हुआ मौके पर राष्ट्रीय सनातन योद्धा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक एवं धर्म यात्रा महासंघ (विश्व हिंदू परिषद)के गया महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सचिन राज ने सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर नव वर्ष की बधाई दी एवं सनातनी हिंदू भाइयों को हिंदू नव वर्ष की विशेषताएं एवं लोगो प्रेरित कर बताया कि 1 जनवरी को सिर्फ कैलेंडर बदला जाता है जबकि हिंदू नव वर्ष हमारा चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत चैत नवमी के पहली तिथि से शुरू होता है जिस तरीके से आज भारत के हिंदुओं द्वारा ईसाइयों का नव वर्ष को अपना नव वर्ष मान रहे हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि अपनी संस्कृति को अगर आप नहीं पहचानिएगा और अपनी संस्कृति का शिक्षा अपने बच्चों को नहीं दीजिएगा तो धीरे-धीरे सनातन धर्म विलुप्त हो जाएगा और यही आज कुछ मजहब के चाहता हैं वर्तमान में देख लिया जाए आज इस्लाम से हमारे सनातन को इतना खतरा नहीं है जितनी खतरा ईसाई मशीनरीओं द्वारा है इसलिए सनातन धर्म को बचाने के लिए आगे आए अपनी संस्कृति की पहचान अपनी संस्कृति की शिक्षा अपनी संस्कृति की विशेषताएं अपने बच्चों को दें ताकि हमारा भारत जो पूरे विश्व में मात्र एक हिंदू देश है उसे एक नई पहचान दें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए इस मौके पर अजय कुमार, अंकित गुप्ता, पंकज गुप्ता, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, धीरज कुमार, मिठू कुमार इत्यादि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments