Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARस्टेशन सुपरिटेंडेंट व डायरेक्टर सहित 5 रेलकर्मी हुए सेवानिवृत्त, नये स्टेशन सुपरिटेंडेंट...

स्टेशन सुपरिटेंडेंट व डायरेक्टर सहित 5 रेलकर्मी हुए सेवानिवृत्त, नये स्टेशन सुपरिटेंडेंट बने उमेश कुमार

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। गया जंक्शन पर स्थित डोरमेट्री सभागार में स्टेशन सुपरिटेंडेंट और स्टेशन डायरेक्टर सहित पांच रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। जिन्हें कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए रेलकर्मियों ने विदाई दी। विदाई समारोह का संचालन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया। स्टेशन अधीक्षक के. के.त्रिपाठी, स्टेशन डायरेक्टर जे.पी. भारती, लिवरमैन चंद्रकांत, पोटर उदय कुमार तथा वेटिंग रूम बेयरर अवधेश राम रेल सेवा के कार्यभार से मुक्त हो गए। सभी ने सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी व कर्मचारियों के कार्यकाल में उनके द्वारा की सेवाओं व गुणों के बारे में चर्चा करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद व मंगलमय जीवन की कामना की। इधर, दूसरी तरफ गया जंक्शन पर कार्यरत चेकिंग ब्रांच के सीआईटी(हेडक्वार्टर) वी.के.मंडल भी सेवानिवृत्त हो गए। लेकिन इन्हें अगस्त में विदाई देने का कार्यक्रम है। विभागीय सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस विभाग के एक और सीआईटी के.ए. नसीम 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उस समय दोनों को एकसाथ ही समारोह आयोजित कर विदाई दी जाएगी। नए स्टेशन सुपरिटेंडेंट उमेश कुमार ने अपना कार्यभार संभाला। निवर्तमान स्टेशन सुपरिटेंडेंट केके त्रिपाठी ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया व उन्हें कार्यभार सौंपा। विदाई समारोह में मुख्य रूप से गया के सहायक यांत्रिक अभियंता अनिल कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक मुरारी प्रसाद, इसीआरकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार, यूनियन के वरीय नेता रामप्रवेश प्रसाद,टीआई(मूवमेंट) प्रमोद कुमार, आसमां मंडल सचिव ओमप्रकाश मानव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर(गया) विपिन कुमार, वाणिज्य पर्यवेक्षक समान्य रंजीत कुमार,एसएस-वन दीपक कुमार, एसएस-टू दीपक कुमार,आदि के अलावा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मी व यूनियन के नेता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments