Sunday, April 28, 2024
HomeDESHPATRAओबीसी महासभा के बैनर तले सामाजिक न्याय दिवस मनाया

ओबीसी महासभा के बैनर तले सामाजिक न्याय दिवस मनाया

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया‌। ‌ओबीसी महासभा बिहार के बैनर तले प्रधान कार्यालय गया में मंडल दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाते हुए मंडल आयोग के अध्यक्ष बी पी मंडल को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओबीसी विनोद शर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित ओबीसी महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार गोप ने कहा कि 7 अगस्त 1990 को विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली जनता दल की सरकार द्वारा सरकारी सेवा क्षेत्र में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की अनुशंसा को लागू करने से सदियों से आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ। कार्यक्रम में शामिल प्रदेश प्रवक्ता सुभाष यादव ने कहा कि मंडल कमीशन का आरक्षण ऐसा छाता है जो पिछड़ों के लिए घनी छांव लेकर आया है । श्री बीरेन्द्र गोप ने राजीव गांधी खेल रत्न को नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न करने का स्वागत करते हुए कहा कि ये फैसला दुर्भावना से प्रेरित फैसला है।उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को देश के महान खिलाड़ियों से इतना ही प्रेम है तो नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद का भी नाम बदलकर मिल्खा सिंह स्टेडियम अहमदाबाद कर देते तो उनपर उंगली उठाने का कोई गुंजाइश नहीं रहता।कार्यक्रम में गया जिला ओबीसी महासभा के उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने समवेत स्वर में संपूर्ण देश में जातीय जनगणना कराने कोटी बार आरक्षित बैकलॉग की सीटों के भरे जाने तथा मंडल कमीशन की शेष अनुशंसा ओं को लागू करने का मांग किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी रंजन यादव जिला उपाध्यक्ष बबलू यादव जिला महासचिव मुन्ना शर्मा बृजेश यादव अवधेश यादव संतोष कुमार शर्मा मुन्ना जाधव रूपेश राज एवं शिवचरण कुमार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments