Tuesday, April 30, 2024
HomeDESHPATRAप्रतिपक्ष नेता तेजश्वी यादव के आह्वाहन पर राजद ने जातीय जनगणना व...

प्रतिपक्ष नेता तेजश्वी यादव के आह्वाहन पर राजद ने जातीय जनगणना व आरक्षण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर किया गया प्रदर्शन

​अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। गांधी मैदान से राजद जिलाध्यक्ष व महानगरध्यक्ष एवं रोहतास जिले के दिनारा विधायक के नेतृत्व में जातीय जनगणना व आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। गांधी मैदान से निकाली गई जो समाहरणालय तक पहुंचा। इस दौरान राजनीति और समाज बदलने के सवाल पर राजद के वक्ताओं ने कहा कि कुछ भी नही बदला है आज भी जातीय आधारित चुनाव हीं हो रहे है।हम चाहते है की आरक्षण का जो हक है वह हमें मिले।आरक्षण सब्सिडी की तरह नही छोड़ सकते है ।हक नही मिला तभी तो लड़ रहे है आजादी के 70 साल बाद हमे जिस मुकाम पर पहुंचना चाहिए था वहां नही है। वक्ताओं ने कहा कि भेड बकरियों की जनगणना हो सकती है तो सभी जातियों की क्यों नही।अभी तक राजनीति और समाज नही बदली है इसका मुख्य कारण है कि आरक्षण में बेईमानी की गई है।ओबीसी की संख्या ज्यादा है और आरक्षण कम है।वह भी सभी जगहों पर आरक्षण नही है।वंही सक्षम लोगो के द्वारा आरक्षण छोड़ने पर कहा कि आरक्षण छोड़ने का कोई सवाल हीं नही है,क्योंकि जो लोग पहले थे आज भी वंही है।आरक्षण का लाभ उन्हें नही दी जा रही है।अलग अलग सेक्टरों में आरक्षणों को खत्म किया जा रहा है इसी का नतीजा है कि केंद्र जातीय जनगणना नही करा रही है। इस मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप, प्रदेश सचिव बंटी यादव, राजनेता विश्वनाथ प्रसाद यादव, राजद जिलाध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई, महानगरध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रधान महासचिव सुभाष यादव, गुरुआ विधायक विनय कुमार, अतरी विधायक अजय यादव, पूर्व प्रत्याशी अशोक आजाद, महासचिव अरुण कुमार उर्फ नेताजी,महानगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत कुमार ताम्रकार, राजद प्रवक्ता गया जिला जुगनू यादव, राजद नेता विनय कुशवाहा, प्रभात रंजन,रंजय यादव, युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण पासवान,युवा अध्यक्ष आनंद कुमार,जिला उपाध्यक्ष अलखदेव सिंह,प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार, देवी यादव, महेंद्र कुमार, शशिकुमार गुप्ता, जिला प्रधान महासचिव राजकुमार सोनी, जिला महासचिव पप्पू कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष इंद्र बरनवाल, महासचिव राजेश अग्रवाल, सचिव रंजय कुमार,जिला प्रवक्ता अशरफ करीम, सरस्वती देवी, किरण वर्मा,कलावती देवी,सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments