Monday, April 29, 2024
HomeBIHARस्वामी विवेकानंद के जीवन से युवाओं को सिख लेनी कि जरुरत:- अल्का...

स्वामी विवेकानंद के जीवन से युवाओं को सिख लेनी कि जरुरत:- अल्का सिंह राजपुत

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । स्वामी विवेकानंद अपने विचारो और अपने आदर्शो के लिए पूरी दुनिया मे जाने जाते है।युवाओं को इनसे हमेशा सिख लेनी चाहिए।आज के नवयुवक मे यह देखने को नहीं मिलती है ।हम अपने बच्चों को यह सिखा हि नहीं पाते कि हमरे विचार हमारे लिए कितना उपयोगी है।हमारे आदर्श हमें एक अलग पहचान बनाती है ।आज नव युवक मे इसकी कमी देखने को मिलती है।विचार से हि हम अपने जीवन को सवार सकते है ।विचार हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।स्वामी जी ने पूरे विश्व मे अपनी पहचान बनाई ।युवा वर्ग से लेकर बच्चों तक को इनसे सिख लेनी चाहिए और इनके पथ पर चलना चाहिए ।इससे यह अपने जीवन को सही दिशा दे सकते है ।हमें अपने बच्चों को स्वामी विवेकानंद कि उपलब्धियों के बारे मे बतानी चाहिए ताकि इनसे यह प्रेरणा लेकर एक अच्छा इंसान बन सके तथा बुराई के पथ पर जाने से खुद को रोक सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments